झारखंड के धनबाद के झारिया में बंद खदान में अचानक गैस रिसाव होने से आसपास के इलाकों में रह रहे सैकड़ों परिवारों में दहशत का माहौल बन गया है.
Trending Photos
धनबाद: झारखंड के धनबाद के झारिया में बंद खदान में अचानक गैस रिसाव तेज हो गई है. इससे आसपास के इलाकों में रह रहे सैकड़ों परिवारों में दहशत का माहौल बन गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीएल के एरिया 10 लोदना के बागडिगी कोलियरी के 12 बंद खादान में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.
जिसके बाद वहां काम करें कर्मियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी तब जाकर खदान को बालू और मिट्टी भराई का काम युद्ध स्तर पर चला गया. आपको बता दें कि बागडिगी कोलियरी क्षेत्र में सैकड़ों परिवार अभी भी वहां रहकर अपना गुजरा सालों से करते हैं.
अब इस घटना से वहां रह गए लोगों पर पुर्नवास का संकट गहरा सकता है. हालांकि वहां काम कर रहा है 12 नंबर खदान के हाजिरी बाबू ने बताया कि गैस रिसाव 2012 से ही इस क्षेत्र में हो रहा है. पिछले 2 दिनों से इसमें इजाफा हुआ है जिसके कारण बंद खदान से गैस रिसाव की घटना हो रहा है.