Gaya: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की वजह से बिहार में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. ऐसे में गया के नगर निगम (Nagar Nigam) के मेयर व डिप्टी मेयर ने कोविड अस्पताल का सेनेटाइजेशन कराया. इसके अलावा उन्होंने कोविड मरीजों के इलाज में लगे कर्मचारियों की हौसला अफजाई की और उन्हें गुलाब के फूल भी दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर से कोई भी जिला अछूता नही है. इस वजह से गया नगर निगम के द्वारा गया शहर को संक्रमण से मुक्त बनाने के लिए सेनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के सहअस्पताल में बनाये कोविड डेडिकेटेड अस्पताल पहुंचे और अपने हाथों से सेनेटाइजेशन का काम किया. इस दौरान उन्होंने कोविड जांच  केंद्र व एमसीएच भवन के बाहरी परिसर सहित उसके बाहर पड़े शवों को भी सेनेटाइज किया ताकि संक्रमण को रोका जा सके. 


इसके बाद उन्होएँ कोरोना वार्ड लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाया और उन्होंने सबको एक-एक गुलाब का फूल भी दिया. इसके अलावा डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि  मरीजों के शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए नगर निगम शव डिस्पोजल वाहन उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही अस्पताल को वाहन मिल जाएगा. 


ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना बेकाबू, फेल हो रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के बड़े-बड़े दावे!


बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को बिहार में कोरोना के कुल 13789 नये मामले दर्ज किये गए हैं. जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से भी ज्यादा हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में इस समय 108202 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में 10905 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. 


(इनपुट: जय प्रकाश कुमार)