गया: Haj Yatra 2023: बुधवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज यात्रियों का पहला जत्था मक्का मदीना के लिए रवाना हुआ. बता दें कि तीन साल के बाद पहले जत्थे में 144 यात्रियों को लेकर गया से पहली फ्लाइट रवाना हुई. इस मौके पर बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान, आईटी मंत्री सह प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती ने गया एयरपोर्ट पर हाज यात्रियों का स्वागत किया. वहीं जिला प्रशासन द्वारा किए गए बेहतर इंतजाम से हाज यात्री भी काफी खुश दिखें और उनके काम की सराहना की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि 7 जून से 22 जून तक हाज यात्रा करने वाले हाजी गया एयरपोर्ट से रवाना होंगे. कुल 3456 हज यात्री इन 15 दिनों में उड़ान भरेंगे. बता दें कि 3 साल बाद फिर से गया एयरपोर्ट से मक्का मदीना के लिए हज यात्रियों की उड़ान भरी जा रही है. कोरोना काल के दौरान गया एयरपोर्ट से हज यात्रा पर रोक लगा दी गई थी. वहीं हज के लिए रवाना होने से पहले हज यात्रियों ने कहा कि मक्का मदीना पहुंचकर नो देश में अमन चैन की दुआ मांगेंगे.


हज यात्रियों ने रवाना होने से पहले कहा कि वो अपने मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ करेंगे. वहीं प्रभारी मंत्री और अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि हमें इस बात से बड़ी खुशी हो रही है कि हज यात्री गया एयरपोर्ट से मक्का मदीना के लिए रवाना हो रहे हैं. गया एयरपोर्ट पर उन्हें सारी व्यवस्थाएं की गई है. गया एयरपोर्ट से 3456 हज यात्री रवाना किए जाएंगे. हाजियों के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से बेहतर से बेहतर इंतजाम किया गया है. बता दें कि हर साल बिहार से बड़ी संख्या में लोग हज यात्रा करने के लिए जाते हैं.


ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची पटना, स्टेशन पर लगी देखने वालों की भीड़, जानें कब शुरू होगा परिचालन