Trending Photos
पटना: Vande Bharat Train: पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन चलने का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन पहुंच गई है. चेन्नई से वंदे भारत की आठ कोच की रेक जब पटना जंक्शन पहुंची तो स्टेशन पर देखने वालों की भीड़ लग गई. लोग ट्रेन को अंदर से जाकर देखना चाहते थे. फिलहाल रेलकर्मियों को इसके परिचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
हालांकि, अभी ट्रेन के उद्घाटन व भाड़े को लेकर रेलवे बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर घोषणा होना बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 15 जून के बाद से कभी भी इस ट्रेन के उद्घाटन की घोषणा हो सकती है. फिलहाल, दानापुर मंडल के रेलकर्मियों को इस ट्रेन के परिचालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के लिए पहला वंदे भारत ट्रेन का रेक मिल गया है. आठ कोच वाले इस रेक को अभी ट्रायल के लिए रखा गया है. पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कांप्लेक्स में इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस ही किया जाना है.
रेलकर्मियों को इस ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा इस ट्रेन के गार्ड, लोको पायलट और टीटीई के साथ साथ कोच अटेंडेंट को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कबा कि ट्रेन के परिचालन की तिथि व किराया भी जल्द ही तय कर लिया हो जाएगा. बता दें कि पटना और रांची बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से सफर करने से लोगों का पांच घंटे समय बचेगा. इस ट्रेन का परिचालन हफ्ते में 6 दिन होगी. यह ट्रेन पटना से खुलने के बाद जहानाबाद, गया, कोडरमा,हजारीबाग, टाटीसिलवे और रांची होते हुए हटिया जाएगी.