जहानाबाद उत्पाद विभाग टीम ने छापेमारी कर 30 लीटर शराब के साथ 15 कारोबारी और 44 शराबियों को किया गिरफ्तार
बिहार पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी और छापेमारी की जा रही है और तमाम लोग पकड़े भी जा रहे है. इसी कड़ी में जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है.
जहानाबाद : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद लोग शराब बेचने और पीने से बाज नहीं आ रहे है. पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करी और छापेमारी की जा रही है और तमाम लोग पकड़े भी जा रहे है. इसी कड़ी में जहानाबाद उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग टीम ने विभिन्न जिले के विभिन्न जगहों से 59 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमे 7 महिला समेत 15 कारोबारियों और 44 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.
15 बेचने वाले और 44 शराब पीने वाले गिरफ्तार
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर जहानाबाद में शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में अरवल और जहानाबाद की उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है. जिले के सभी थाना क्षेत्रों ने कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सात महिला समेत 15 बेचने वाले तथा 44 शराब पीने वाले शामिल है.
उत्पाद विभाग ने 30 लीटर महुआ शराब की बरामद
उन्होंने आगे बताया कि सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और कार्रवाई की जा रही है. जहानाबाद और अरवल उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बीते दिन देर रात तक विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की है. जिसमें 30 लीटर महुआ शराब भी बरामद की गई है और पांच सौ किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया है. वहीं उत्पाद अधीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और हम शराबबंदी कानून के तहत छापेमारी के जरिए शराब पीने वाले और बेचने वाले दोनों को गिरफ्तार करते रहेंगे.
(रिपोर्ट-मुकेश कुमार)
यह भी पढ़े- मणिपुर में भाजपा में शामिल होने वाले JDU के पांच विधायकों से मिले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा