जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में बिजली और पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके वजह से गुस्से में आकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर हंगामा शुरू कर दिया और यातायात को घंटो तक जाम कर दिया. मामला कल्पा ओपी क्षेत्र के खिदरपुरा गांव का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खिदरपुरा गांव के ग्रामीणों ने जहानाबाद-भगवानगंज पथ को जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं इस जाम से आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि पैसे की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से बिजली विभाग के मकैनिक ने गांव की बिजली काट रखी है. जिसके कारण नल जल बंद हो गया है और पेयजल की घोर समस्या उत्पन्न हो गयी है. 


ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक मात्र चापाकल है जो गंदा पानी दे रहा है. यहां पीने योग्य पानी नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अतः हार पाकर हम ग्रामीण सड़क पर उतरे है. इधर जाम की सूचना पाकर मौके पर दलबल के साथ पुलिस पहुंच गई और लोगों से बातचीत कर तार जोड़ने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया. 


यह भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा के पूर्व विधायक ने एम्स निर्माण की मांग को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र, कहा-यहां उपलब्ध है जमीन


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिजली का कनेक्शन कटा रहने के कारण पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने सड़क जाम कर रखी थी. जिसे समझा बुझाकर लोगों को शांत करा दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट- मुकेश कुमार


यह भी पढ़ें- Seema Haider Movie: जल्द रिलीज होने वाला है 'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग, पहला पोस्टर हुआ जारी