जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में उच्चक्को का गिरोह सक्रिय है. आय दिन उच्चक्का अलग-अलग तरीके से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के अरवल मोड़ के समीप का है. जहां उच्चक्को ने गाड़ी के आगे खुदरा पैसा गिरकर मदर इंडिया के इंजीनियर को अपना शिकार बनाते हुए और उनकी गाड़ी में रखा बैग उड़ा लिया. बैग में एक लाख 68 हजार की राशि बताई जा रही है. घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी में उचक्के कई हरकत कैद हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो लिफाफे में रखें थे एक लाख 68 हजार रुपये
दरअसल, नवादा जिले के नंदलाल सिंह मदर इंडिया कंपनी में इंजीनियर है और वह शहर के ऊंट मोहल्ले में किराये के मकान में रहते है. शुक्रवार को वह कंपनी की गाड़ी से गया जा रहे थे. गाड़ी में काले रंग की बैग रख रखा था, जिसमें दो लिफाफे में एक लाख 68 हजार रुपये रख रखे थे. शहर के अरवल मोड़ स्थित गाड़ी खड़ी कर वह एचडीएफसी बैंक से चार लाख रुपये और निकालने चले गए. गाड़ी में उसका ड्राइवर था. इसी दौरान एक युवक आया और गाड़ी के आगे खुदरा पैसा गिराकर ड्राइवर को बोला कि आपका पैसा गिरा हुआ है. इतने ड्राइवर गाड़ी से उतरकर छिटपुट गिरे 70 रुपये उठाने लगा, तभी उच्चक्को ने गाड़ी में रखे बैग लेकर फरार हो गया. 


सड़क किनारे खड़ी थी गाड़ी 
वहीं पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में गाड़ी से उत्तर कर ड्राइवर को पैसा गिरने का इशारा करते और ड्राइवर द्वारा पैसा उठाते हुए देखा जा रहा है. घटना के संबंध में पीड़ित इंजीनियर और उसके ड्राइवर ने बताया कि वह अपने कंपनी के काम से गया जा रहे थे. काले रंग के बैग में दो लिफाफे में एक लाख 68 हजार रुपये थे. बैंक से और रुपये निकालने थे, जिसे लेकर वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर वह एचडीएफसी बैंक से रुपये निकालने चले गए. तभी उच्चक्को ने गाड़ी के आगे खुदका पैसा गिराकर घटना को अंजाम दिया है. 


पुलिस अधिकारियों ने खंगाला सीसीटीवी फुटेज
वहीं ड्राइवर ने बताया कि एक अनजान व्यक्ति आया और बोला कि आपका पैसा गिरा हुआ है. उन्हें लगा कि गाड़ी से उतरने के दौरान इंजीनियर साहब का पैसा गिर गया है. यह सोचकर वह गाड़ी से उतरकर पैसा उठाने लगा, तभी उच्चक्को ने गाड़ी से बैग गायब कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच गए और मामले की छानबीन करने में जुटी है. हालांकि इस बाबत कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर उचक्के की तलाश की जा रही है. 


पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी 
बताते चले कि जहानाबाद में उच्चक्का गिरोह काफी सक्रिय है. बुधवार को भी शहर के फिदा हुसैन मोड़ के समीप से महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को गंदगी लगाकर उसका बैग उड़ा लिया था. बैग में कंपनी के प्रिंटर और 27 हजार पांच सौ रुपये थे. हालांकि शहर के लिए लूटपाट की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बड़ी वारदात हो चुकी है. इसलिए इस मामले में कैमरे के सामने कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते दिखे.


इनपुट- मुकेश कुमार 


यह भी पढ़ें- IT Raid In Bhagalpur: जोधानी फ्लोर प्लांट में आईटी की छापेमारी जारी, 9 लाख 60 हजार रुपये बरामद