कैमूर : कैमूर जिले के भेकास गांव में नवविवाहिता ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष शादी के बाद दहेज की मांग करता था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
मायके पक्ष का आरोप है कि बेटी सोनाली कुमारी की शादी अभिषेक उपाध्याय के साथ की थी. बेटी का मायका चेनारी थाना क्षेत्र में है. शादी के बाद अभिषेक की परिवार की ओर से दहेज को लेकर दवाब बनाया जाता था. दहेज को लेकर बेटी के साथ पति मारपीट और उसे ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की तरफ से परेशान किया जाता था. रोज-रोज के उत्पीड़न से परेशान होकर बेटी ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसका शव उसके ससुराल से बरामद किया है.


पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा
बता दें कि मृत महिला अभिषेक उपाध्याय की पत्नी सोनाली कुमारी उर्फ रिचा है. जिसका मायका चेनारी थाना क्षेत्र में था. पुलिस अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा कि महिला ने आत्महत्या किया है या उसे फांसी लगाकर मार डाला गया है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. 


घटना पर क्या कहते है डीएसपी
भभुआ डीएसपी सुनील कुमार के अनुसार महिला का उसके ससुराल से डेड बॉडी बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मायके वालों द्वारा आवेदन में बताया गया है कि ससुराल में उसे कार और एसी के लिए टॉर्चर किया जा रहा था. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


इनपुट- मुकुल जायसवाल


ये भी पढ़िए- Bihar News Live Updates: आज तेजस्वी आएंगे दिल्ली, झारखंड में होने वाले हैं निकाय चुनाव, जानिए दोनों राज्यों की बड़ी खबरें