सासाराम: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह को सासाराम के एमपी एमएलए कोर्ट में बरी कर दिया. उन पर वर्ष 2015 में एक आचार संहिता मामले में केस दर्ज हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 साल के बाद आया फैसला 
जानकारी के लिए बता दें कि लगभग 9 साल के बाद इस मामले में फैसला आया है. इस दौरान मंत्री संतोष सिंह कोर्ट में प्रस्तुत हुए. इसके बाद सासाराम की कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है. जिसके बाद मंत्री ने कहा कि बीजेपी के लोगों को कानून पर पूरा भरोसा है और वह भी कानून का पूरा पालन करते हैं. उन्हें झूठे मुकदमे में फसाया गया था. इसके बाद माननीय न्यायालय ने उन्हें आज बड़ी कर दिया है.


कौन है बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह
संतोष कुमार सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और रोहतास से दो बार विधान परिषद के सदस्य हैं. वर्तमान में वह बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री है.


इनपुट- अमरजीत कुमार यादव


ये भी पढ़िए- Monsoon in Bihar: बारिश में क्यों गिरता है ठनका, थोड़ी सावधानी से टाल सकते बड़ा खतरा