सराय गांव में महिला ने फांसी के फंदे से लटककर की आत्महत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल के अन्य परिजनों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल के लोग घर छोड़ फरार है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
नवादाः नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सराय गांव में एक महिला ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है. महिला की आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मृतका के परिजनों से बातचीत कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का इस मामले में दोषी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
परिजनों पर लगा दहेज का आरोप
मृतका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल के अन्य परिजनों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल के लोग घर छोड़ फरार है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान सराय पुर गांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी निभा कुमारी के रूप में किया गया. मृतका की मां सिहंता देवी ने बताया कि दहेज को लेकर लगातार मेरी बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था. मेरी बेटी काफी दिनों से टालमटोल कर वह ससुराल में समय काट रही थी. मंगलवार की सुबह पति राहुल कुमार मायके से रुपए मांगने का मेरी बेटी पर दबाव बनाने लगा. रुपए लाने से इनकार करने पर पति समेत ससुराल के अन्य परिजनों ने उसकी हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया.
घटना पर क्या कहते है वरिष्ठ अधिकारी
सीतामढ़ी थाना प्रभारी ने बताया कि फांसी के फंदे से लटके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. मामले में दोषी अपराधियों को पर सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़िए- पटना सिटी में अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार दो युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी