Gaya Road Accident: गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सिहुली मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के नीचे घुस गई. जहां मौके पर ही तीन लोगों के दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी मृतकों के शव को कड़ी मशक्कत करने के बाद बाहर निकला गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गया हादसे में सभी मृतक औरंगाबाद जिले के रहने वाले थे, जिसमें से एक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार भी शामिल थे. वहीं, इनके अलावा सुरेंद्र सिंह और भोला की भी मौत हो गई. मरने वाले में बाप-बेटा समेत 3 की मौत हुई है. 


यह भी पढ़ें:क्या है अग्निवीर योजना? जिसकी चुनाव के पहले और सरकार बनाने के बीच हो रही खूब चर्चा


पुलिस सभी को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. जबकि परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. बताया जाता है कि सभी औरंगाबाद से एक कार में सवार होकर लखीसराय में अपनी बेटी के लिए लड़का देखने जा रहे थे, तभी यह घटना आमस थाना क्षेत्र के सिहुली मोड़ के पास हो गई. 


यह भी पढ़ें:'नीतीश कुमार स्टील हैं, वह हिलने वाले नहीं हैं', आखिर श्रवण कुमार ने ऐसा क्यों कहा


बताया जाता है कि जो गाड़ी चला रहे थे उसे नींद आ गई और देखते ही देखते ट्रक में कार घुस गई. 


रिपोर्ट: पुरूषोत्तम कुमार


यह भी पढ़ें:Bihar Train Fire: किऊल जंक्शन पर मेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग