Jharkhand Picnic Spot: गढ़वा के अन्नराज डैम में करें नए साल का स्वागत, पिकनिक के लिए है बेस्ट जगह
Jharkhand Picnic Spot: नए साल को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. लोग नए साल पर पिकनिक जाने के लिए जगह का भी चुनाव कर चुके हैं. वहीं अगर आप झारखंड के गढ़वा में और पिकनिक का प्लान बना रहे है तो आप अन्नराज डैम जा सकते हैं.
अन्नराज डैम जिले के कई छोटी छोटी नदियों एवं पहाड़ो से गिरकर बना है. इसकी खूबसूरती ऐसी है कि बिहार,छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई जिलों के लोग यहां आकर प्रकृति का मजा लेते हैं. आने वाले नए वर्ष मे भी यहां हजारों शैलानियों की भीड़ उमड़ती है.
इस वर्ष सरकार ने एक नई पहल की है. जिसमें अन्नराज डैम में रांची के पतरातू डैम की तरह नौकायान की सुविधा दी गई है. जो डैम की खूबसूरती में चार चांद लगाता है.
वहीं पर्यटन विभाग की तरफ से इस जगह को और विकसित किया गया है. चारों ओर टी स्टॉल लगाया गया है और बैठने को लेकर खूबसूरत खूबसूरत रूम बनाया गया है.
यहां घूमने आने वाले लोगों ने कहा कि इस साल अन्नराज डैम की खूबसूरती देखने को मिल रही है. नए वर्ष को लेकर हम लोगों मे काफी उत्साह है. आज हम लोग घूमने आए हैं.
जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने कहा कि गढ़वा जिला एक रमणिक जिला है. यहां बहुत सारे पिकनिक स्पॉट है. सभी पर्यटक से मेरी अपील है की ज्यादा खतरनाक वाले जगहों पर न जाए या फिर जहां ज्यादा पानी हो वैसे जगहों जाने से लोग बचे. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर महिला एवं पुरुष दोनों टीम हमेशा तत्पर रहेंगी.
इनपुट- आशीष प्रकाश राजा