Giridih News: झारखंड के गिरिडीह में पुलिस पर हमला होने की जानकारी सामने आई है. गांववालों ने पुलिस पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसवालों को ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली करते देखा जा सकता है. वीडियो में धनवार प्रखंड के सीओ गुलजार अंजुम अपनी गाड़ी में बैठे हुए है और उनके ऑफिस का पियून मनीष कुमार गाड़ी से उतरकर कर ट्रैक्टर चालकों से अवैध रूप से रुपए की मांग रहा था. लेकिन इस बार अंचलाधिकारी को उसे वक्त भारी फजीहत का सामना करना पड़ा जब ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया और सीओ के सामने ही उनके कर्मियों की जमकर धुनाई कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौका देखकर सीओ और उनके कर्मी मौके पर से भाग निकले. बताया जा रहा है कि धनवार प्रखंड के गादी में सीओ अपनी गाड़ी में बैठकर अपने ऑफिस का कर्मचारियों (प्यून) से अवैध वसूली करा रहे थे, इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए ओर अंचलाधिकारी के कर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. कर्मी भागते हुए को सीओ की गाड़ी में बैठ गया. लेकिन यहां भी उसकी जमकर धुनाई हो गई. बाद में सीओ ओर उनका कर्मी मौके पर से भाग निकला. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इधर सीओ गुलजार अंजुम ने अपने ओर अपने कर्मियों के ऊपर लगाए गए सभी आरोप को निराधार बताया. बता दें कि जी न्यूज भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


ये भी पढ़ें- झारखंड में कोयला कारोबारी के कई ठिकानों पर ईडी की छापामारी, मिले अहम दस्तावेज


दो महीने पहले ही गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने अवैध वसूली करने के मामले में गश्ती दल के तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था. दरअसल, एसपी को शिकायत मिली थी कि सीसीएल क्षेत्र से साइकिल और बाइक पर कोयला ढोनेवालों से भी अक्सर वसूली की जाती है. इस शिकायत पर एसपी ने डीएसपी मुख्यालय कौशर अली को औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. डीएसपी कौशर अली ने गिरिडीह नगर थाना और पचंबा थाना क्षेत्र के कई चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया. जिसमें कालीबाड़ी चौक के पास कोयला ढोनेवालों से अवैध वसूली करते एक गश्ती दल के तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया था और उन्हें निलंबित कर दिया था. इस दौरान दो थाना प्रभारियों को लापरवाही बतरने के आरोप में स्पष्टीकरण (शोकॉज) जारी किया गया था. 


रिपोर्ट- मृणाल सिन्हा