गिरिडीह : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही गिरिडीह की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. आज गांडेय विधानसभा उपचुनाव में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गिरिडीह के समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठी भाजपा के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो ये उनको जेल भेज देते है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्पना सोरेन ने अपना नामांकन पर्चा 31 गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचित पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान मुख्य रूप से सीएम चंपई सोरेन, मंत्री बेबी देवी, बादल पत्रलेख, आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद कल्पना सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि न सिर्फ गांडेय विधानसभा उपचुनाव बल्कि पूरे झारखंड में इंडिया गठबंधन इस लोकसभा चुनाव में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया गया है यह जनता पूरी तरह से जान चुकी है कि कैसे भाजपा के लोग उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजने का काम करती है.


वहीं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत होगी. इधर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद इंडिया गठबंधन के द्वारा आयोजित जनसभा में सभी नेता शामिल हुए. यह जनसभा पपरवाटांड के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया. जहां मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, शिबू सोरेन, कल्पना सोरेन के अलावे कई मंत्री और विधायक व सांसद शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को करारा जवाब देने का संकल्प लिया.


इनपुट- मृणाल सिन्हा


ये भी पढ़िए- Benefits of Satyanashi Plant: सेहत के लिए बहुत ही चमत्कारी है ये कांटेदार पौधा, क्या आप जानते है इसके फायदे