बेगूसराय: CAA के समर्थन में निकली रैली, गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar615602

बेगूसराय: CAA के समर्थन में निकली रैली, गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में नागरिकता संशोधन एक्ट  के समर्थन में निकले जुलूस की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. केद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों की जमकर खबर ली है.

बेगूसराय: CAA के समर्थन में निकली रैली, गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

बेगूसराय: बीजेपी (BJP)  के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने एक बार फिर से विरोधियों पर बड़ा हमला किया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि अगर हम सब बाहर निकल गए तो, पाकिस्तान परस्तों की खैर नहीं.

गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र में नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act)  के समर्थन में निकले जुलूस की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है.

केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में सीएए (CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों की जमकर खबर ली है. अपने ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लिखा कि आज बेगूसराय नगर एवं बलिया समेत कई जगहों पर सीएए समर्थन में विशाल जनसमर्थन रैली निकाली गई. देशभक्ति दिल में है..अगर हम बाहर निकल गए तो पाकिस्तान परस्तों की खैर नहीं.

बता दें कि सीएए को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. इसको लेकर बीते दिनों कई जगह हिंसा भी देखने को मिली. हालांकि, सरकार ने साफतौर पर ऐलान कर दिया है कि इस कानून से किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि ये बिल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए हैं. जिनको वहां प्रताड़ित किया जा रहा था.

 

 

Trending news