निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने गोड्डा में किया रोड शो,भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे के लिए मांगा वोट
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ से निवर्तमान भाजपा सांसद हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा प्रत्याशी हैं. गोड्डा में रोड शो की शुरुआत पथरगामा से हुई और रौतारा चौक से नहर चौक तक रोडशो गुजरा.
भोजपुरी सिनेस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और सिनेतारिका आम्रपाली दुबे ने मंगलवार को गोड्डा में रोड शो किया और भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे के लिए वोट मांगा. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ फिल्म स्टारों को देखने के लिए उमड़ पड़ी.रोड शो में लोग सेल्फी लेते हुए भी देखे गए.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ से निवर्तमान भाजपा सांसद हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में भी भाजपा प्रत्याशी हैं. गोड्डा में रोड शो की शुरुआत पथरगामा से हुई और रौतारा चौक से नहर चौक तक रोडशो गुजरा. इसके बाद पोड़ैयाहाट में समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. दोनों स्टार्स के साथ भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दूबे भी रोडशो के दौरान मौजूद रहे.
इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई बार भीड़ के बीच धक्कामुक्की की भी नौबत देखी गई. लोगों में सिनेस्टार्स को नजदीक से देखने और वहां पर सेल्फी लेने की होड़ सी देखी गई. फिल्म स्टार्स को माला पहनाने के लिए भी फैंस में गजब का उत्साह दिखा. रोड शो के दौरान फिल्म स्टार्स ने समर्थकों को कुछ गाने गाकर भी सुनाए.