Bihar News: बिहार के दूर-दराज इलाकों में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें राजधानी पटना में पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं बर्बाद करना पड़ेगा. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के किसी भी कोने से सिर्फ 4 घंटे में राजधानी पहुंचने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को अगले 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में बड़ा कदम बढ़ा दिया है. अपनी 'प्रगति यात्रा' के दौरान मुख्यमंत्री ने कई जिलों से पटना तक 4 लेन सड़क बनाने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में सारण के बांकरपुर से गोपालगंज के डुमरियाघाट तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. इससे पटना जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने 'प्रगति यात्रा' के दौरान गोपालगंज बाईपास और मीरगंज बाजार से बाईपास का निर्माण के साथ-साथ नवादा परसौनी से डुमरिया गांव के बीच दहा नदी पर पुल का निर्माण कराने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सारण तटबंध के 120 किलोमीटर से 152 किलोमीटर तक सुदृढ़ीकरण व पक्कीकरण किया जाएगा. इसके अलावा कटेया औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए चिह्नित स्थल को विजयीपुर देवरिया सड़क से जोड़ने के लिए बाईपास सड़क बनेगा. इसके बनने के बाद आपको नवगछिया बाजार जाने के लिए रेलवे फाटक पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं रेलवे ओवर ब्रिज का काम अंतिम चरण में है.


ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में कल CM की प्रगति यात्रा, 450 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास


बता दें कि बिहार में 200 किलोमीटर लंबाई के चार स्टेट हाइवे का निर्माण जनवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा. साथ ही इनका निर्माण वर्ष 2026 तक पूरा होने की संभावना है. इनमें धोरैया-इंग्लिश मोड़-असरगंज एसएच, छपरा-मांझी-दरौली-घुठनी, बनगंगा (NH-82) जेठियन-गहलौर-बिन्दास (NH-82) पथ और आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ शामिल हैं. इन सड़कों की अनुमानित लागत करीब दो हजार करोड़ रुपये है. इसके निर्माण से बांका और मुंगेर को पटना, झारखंड और पश्चिम बंगाल से कम दूरी में संपर्क सुविधा मिल जाएगी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!