Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase 2: इस तारीख से TRE दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन होगा शुरू, आवेदन करने में न करें ये गलतियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1941627

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase 2: इस तारीख से TRE दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन होगा शुरू, आवेदन करने में न करें ये गलतियां

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase 2: बिहार लोक सेवा आयोग दूसरे चरण के तहत उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए आयोग ने नया नोटिस जारी किया है. पंजीकरण का दूसरा चरण 03 नवंबर से शुरू होगा और यह प्रक्रिया 14 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगी.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar BPSC Teacher Recruitment 2023 Phase 2: बिहार में नौकरयिों की बहार आ गई है. एक तरफ जहां 2 नवंबर को गांधी मैदान में पहले फेज में भर्ती किए गए शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर बांटे गए तो दूसरी ओर 3 नवंबर से 69,692 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो रही है, जिसमें सेकेंडरी स्कूल के 18,880, स्पेशल सेकेंडरी स्कूल के 270, हायर सेकेंडरी स्कूल के 18830 पद शामिल हैं. पहली भर्ती में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की भर्ती की गई थी. 

भर्ती के दूसरे फेज के लिए बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर डिटेल में जानकारी दी है. 3 नवंबर से 14 नवंबर तक दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन भरे जाएंगे. पहले फेज में असफल अभ्यर्थी भी दूसरे फेज में आवेदन कर सकते हैं. दूसरे फेज की भर्ती परीक्षा 7 से 10 दिसंबर, 2023 तक हो सकती है. परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: बिहार में नौकरियों की बहार, हो जाइए फिर से तैयार, शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कल से

दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन 

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं. 
  • वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें 
  • अब आप रीडायरेक्ट किए गए पेज पर पहुंच जाएंगे
  • उस पेज पर अपना विवरण दर्ज कराएं और पीडीएफ फॉर्म में अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें 
  • ध्यान रहे, अपलोड किए जा रहे दस्तावेज की साइज 100 केबी से कम नहीं होना चाहिए 
  • दर्ज की गई जानकारी को एक बार दुरुस्त कर लें और फिर सबमिट कर दें
  • शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करने की पुष्टि का इंतजार करें.

Trending news