BSEB Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा कल यानी गुरुवार से शुरू हो रही है. इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में 13.04 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
BSEB Bihar Board 12th Exam 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा कल यानी गुरुवार से शुरू हो रही है. इस साल बिहार बोर्ड परीक्षा में 13.04 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी डिटेल.
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड आज आखिरी दिन वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. यदि आपने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो फटाफट डाउनलोड कर लें. वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यदि आपने भी अभी तक परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो इस secondary.biharboardonline.com वेबसाइट से तुरंत डाउनलोड कर सकते है.
बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा कल यानी एक फरवरी 2024 से शुरू हो रही है. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है.
पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी. इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र कम से कम 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं
वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इसलिए परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 1.30 बजे तक सेंटर पहुंच जाएं.
परीक्षा देने जाने से पहले अपने साथ एडमिट कार्ड और एक वैलिड आईडी जरूर रख लें. इसे वेरिफिकेशन के वक्त आपसे मांगा जाएगा.
परीक्षा के लिए अपने साथ ब्लू और ब्लैक पेन, पेंसिल स्केल आदि सामान जरूरी ले जाएं. पेन एक-दो अतिरिक्त रखें ताकि परेशानी आने पर आप परेशान न हों.
ट्रेन्डिंग फोटोज़