इस लंगूर ने रेलवे स्टेशन के पैनल बोर्ड पर कब्जा जमा लिया, जहां स्टेशन मास्टर अपनी कुर्सी पर बैठे थे.
Trending Photos
रणधीर कुमार सिंह/घाटशिला: झारखंड के घाटशिला के जादूगोड़ा में राखा माइंस रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित रेलवे स्टेशन में जंगली लंगूर के आ जाने से दहशत कायम हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना बीती 14 अगस्त की है. पास के जंगल से भटक कर एक जंगली लंगूर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के राखा माइन्स रेलवे स्टेशन पर अचानक से आ धमका. लंबी सी पूंछ वाले इस लंगूर के आ धमकने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लंगूर ने कई लोगों को काट कर घायल कर दिया.
इतना ही नही इस लंगूर ने रेलवे स्टेशन के पैनल बोर्ड पर कब्जा जमा लिया, जहां स्टेशन मास्टर अपनी कुर्सी पर बैठे थे. लंगूर स्टेशन मास्टर के सामने जाकर बैठ गया और रेलवे पैनल पर हाथ फेरने लगा. इसके बाद पैनल बोर्ड पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारी वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकले. पैनल बोर्ड पर बैठे लंगूर को भगाने की कई कोशिशें की गई. लेकिन, लंगूर पैनल बोर्ड से भागने के लिए तैयार नही हुआ. अंत में स्टेशन मास्टर हाथ जोड़कर लंगूर से जाने का निवेदन करने लगे. कई घंटों की मशक्कत के बाद लंगूर स्टेशन से भागा. तब जाकर स्टेशन मास्टर और रेलवे स्टाफ ने राहत की सांस ली.