गुमला: Gumla News: झारखंड के गुमला के पालकोट रोड गुमला के मुक्तिधाम में 20 दिन पूर्व प्रशासन द्वारा दफन किए गए अज्ञात शव को नामकुम रांची और सिसई पुलिस ने रात्रि को कब्र से निकाला. बीती 12 फरवरी को सिसई पुलिस ने सोनगरा जंगल से अज्ञात शव बरामद किया था. 72 घंटे बाद पहचान नहीं होने पर शव को दफन कर दिया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक के परिजनों को लेकर रांची पुलिस की टीम पहुंची गुमला
वहीं रात्रि मृतक के परिजनों को लेकर रांची पुलिस की टीम गुमला पहुंची और शव को कब्र से बाहर निकाला. मृतक की पहचान पटना के बख्तियारपुर निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार वह नामकुम क्षेत्र में रहकर ठेकेदार के अधीन काम करता था. 


थाना में ज्ञान प्रकाश के अपहरण की कराई गई प्राथमिकी दर्ज 
मृतक के भाई के अनुसार ज्ञान प्रकाश 7 फरवरी को बंधुआ में था और स्विफ्ट कार लेकर निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 15 फरवरी को नामकुम थाना में ज्ञान प्रकाश के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. अपहरण का आरोप उसके दोस्त गुड्डू और बोल बम पर लगाया गया. 


पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर की पूछताछ
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि डेढ़ लाख रुपया बकाया पैसा नहीं देने के कारण ज्ञान प्रकाश की हत्या करने के बाद शव को सिसई गुमला के जंगल में फेंक दिया गया था. जिसके बाद रांची पुलिस गुमला पहुंची. शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस आगे की करवाई कर रही है.
इनपुट- रणधीर निधि, गुमला 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: क्या NDA में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? PM मोदी की रैली में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश