Bihar: मुजफ्फरपुर जरा सी बारिश से हुआ जलमग्न, सदर अस्पताल में भी भरा पानी, मरीजों को भारी समस्याएं
मजह तीन दिनों से हो रही बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया. इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में भी पानी भर गया. जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Muzaffarpur News: बिहार के स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर की जरा सी बारिश में ही पोल खुल गई. जरा सी बारिश से ही यहां की सड़कें तालाबों में तब्दील हो गईं. मजह तीन दिनों से हो रही बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया. इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल परिसर में भी पानी भर गया. जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इलाज कराने आए मरीज के परिजन के गाड़ी तक बंद हो जा रहा. मरीजों का कहना है कम से कम अस्पताल परिसर से तो पानी निकालने की व्यवस्था होनी चाहिए थी, जबकि अस्पताल का जो भी नाला है उसका पानी ओवरफ्लो होकर अस्पताल के सड़कों पर बह रहा है.
वार्ड में इलाज कर रहे हैं मरीज को दवा लेने जाना हो या फिर चिकित्सक से दिखवाने के लिए जाना परे पानी को बिना पार किए नही जा सके हैं. अस्पताल परिसर झील में तब्दील हो चुका है, जो स्मार्ट सिटी का पोल खोलने के लिए काफी है. अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी जमा है. शहर का हृदयस्थली मोतीझील, इस्लामपुर रोड, तिलक मैदान रोड सभी बारिश के पानी में डूब चुका है. बारिश के पानी में सदर अस्पताल भी डूब गया है.
ये भी पढ़ें- Motihari Flood: मोतिहारी में बाढ़ का खतरा, बागमती और लालबकेया नदी लाल निशान से पार, निचले इलाकों में घुसा पानी
शहर के निचले इलाके में भी जलजमाव होने से कई घरों में पानी घुस गया है. मुजफ्फरपुर की इस हालात के लिए लोग मेयर और नगर आयुक्त को दोषी ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि चुनाव के समय मेयर ने चुनावी वादे तो किए, लेकिन जीतने के बाद तमाम वादों को भूल गए. जनता को उनकी हालत पर छोड़ दिया गया है.
रिपोर्ट- मणितोष कुमार