धनबाद: हेमंत सोरेन-बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात, बंधु तिर्की की गिरफ्तारी को बताया गलत
Advertisement

धनबाद: हेमंत सोरेन-बाबूलाल मरांडी ने की मुलाकात, बंधु तिर्की की गिरफ्तारी को बताया गलत

दोनों नेता झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा विपक्षी नेताओं के अंदर खौफ पैदा करने के रूप में इसको देख रहे हैं. कमरे से बाहर निकलने के बाद मरांडी ने कहा-बीजेपी सत्ता के बल पर विपक्ष को दबाना चाहती है.

धनबाद सर्किट हाउस में बाबूलाल मरांडी-हेमंत सोरेन ने मुलाकात की.

रांची: जेवीएम महासचिव और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की गिरफ्तारी के बाद जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने गुरुवार सुबह धनबाद सर्किट हाउस के बंद कमरे में करीब 20 मिनट तक बातचीत की. 

दोनों नेता झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा विपक्षी नेताओं के अंदर खौफ पैदा करने के रूप में इसको देख रहे हैं. कमरे से बाहर निकलने के बाद मरांडी ने कहा-बीजेपी सत्ता के बल पर विपक्ष को दबाना चाहती है.

 

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन बदलाव यात्रा पर हैं, जिसको लेकर उन्होने धनबाद परिषदन मे रात गुजारी. वहीं, जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी धनबाद कोर्ट में एक मामले में पेश होने के लिए बुधवार की रात धनबाद परिषदन पहुंचे और गुरुवार की सुबह साथ चाय पीने के क्रम मे कमरे के अंदर दोनों ने बातचीत की. 

कमरे से बाहर निकलने पर मीडिया के सवालों पर हेमंत ने कहा-यह शिष्टाचार मुलाकात थी. बिना वारंट का बंधु तिर्की की गिरफ्तारी रघुवर सरकार द्वारा विपक्ष मे भय पैदा करने के लिए किया जा रहा जबकि उनकी गिरफ्तारी गलत तरीके से हुई है.

वहीं, जेवीएम प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने मुस्कुराते हुए कहा-जब दो राजनीतिक लोग मिलते हैं तो राजनीति की बातें होती ही है. राज्य के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई. उन्होंने जेवीएम महासचिव बंधु तिर्की की गिरफ्तारी का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार, विपक्ष का दबाना चाहती है. बंधु तिर्की कोई चोर या भगोड़ा नहीं था. इस गिरफ्तारी के माध्यम से सरकार एक भय का माहौल बना रही है. सभी दलों को मिलकर इससे निपटने की कोशिश करनी होगी