हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ वाराणसी रवाना हुए हैं. काशी विश्वनाथ और भूतनाथ मंदिर में सीएम सोरेन पूजा करेंगे और साथ ही शाम की गंगा आरती में भी भाग लेंगे.
Trending Photos
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपनी शादी की 14वीं सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ वाराणसी रवाना हुए हैं. काशी विश्वनाथ और भूतनाथ मंदिर में सीएम सोरेन पूजा करेंगे और साथ ही शाम की गंगा आरती में भी भाग लेंगे.
अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना के साथ कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की. आज के इस दोहरी खुशी के मौके पर दोनों ने सबसे पहले अपने पिता का आशीर्वाद उनके घर में जाकर लिया। और माता-पिता के आशीर्वाद के बाद भगवान की दर पर बनारस चले गए.
आज हमारे विवाह को 14 वर्ष हो गए।
राजनीतिक जीवन में आने के बाद मेरे उतार-चढ़ाव भरे संघर्षपूर्ण सफ़र में हमजोली रही मेरी धर्मपत्नी कल्पना, आज की मेरी सफलता में अहम योगदान रखती है। pic.twitter.com/CAPX4PGoKN
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 7, 2020
वहीं, इस मौके पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने इस मौके पर कहा कि आज वो भी जो भी हैं मां पिता के आशीर्वाद से हैं इसीलिए यह बनता है कि आज के दिन खासकर वह इनका आशीर्वाद लें.
अपनी शादी के सालगिरह के मौक़े पर मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी ने अपने पिता एवं दल के अध्यक्ष आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी से आशीर्वाद ले आज दिन की शुरुआत की। pic.twitter.com/cOr5b7z0zf
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) February 7, 2020
उन्होंने कहा कि बनारस जाकर भगवान के दर पर भी हाजिरी लगाएंगे ताकि उनकी जीवन की खुशहाली के साथ राज्य भी खुशहाली की राह पर निरंतर जा सके.
बहरहाल रोज डे का आज मौका भी है और शादी की सालगिरह का दस्तूर भी इसलिए आज के मौके पर हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. उनके समर्थकों ने भी उन्हें शादी की सालगिरह को लेकर बधाइयां दी.