IIMC सालाना मीट 'कनेक्शन्स' का सिलसिला जारी, सिंगापुर, पटना, अहमदाबाद में हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar510936

IIMC सालाना मीट 'कनेक्शन्स' का सिलसिला जारी, सिंगापुर, पटना, अहमदाबाद में हुआ आयोजन

भारतीय जनसंचार संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र कनेक्शन्स 2019 कार्यक्रम का आयोजन सिंगापुर के अलावा अहमदाबाद, गुवहाटी और भोपाल में हुआ.

सिंगापुर चैप्टर के कनेक्शन्स मीट की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष जफर अंजुम ने की.

अहमदाबाद/सिंगापुर/ पटना/ गुवाहाटी: एशिया के टॉप मास कम्युनिकेशन ट्रेनिंग संस्थान आईआईएमसी के एलुम्नाई एसोसिएशन के सालाना मीट कनेक्शन्स का आयोजन पटना, अहमदाबाद, गुवाहाटी के अलावा सिंगापुर में भी किया गया. देश की राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्था मुख्यालय से कनेक्शन्स मीट की शुरुआत 7 फरवरी को हुई. जिसका समापन 13 अप्रैल को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने जा रहा है. 

इस साल देश और विदेश के 21 शहरों में एलुम्नाई मीट का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें दिल्ली के अलावा मुंबई, ढेंकनाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, लखनऊ, रायपुर और जयपुर शामिल है. जबकि दुबई, भोपाल, बेंगलुरू, रांची, आईजॉल, कोलकाता, हैदराबाद और ढाका में भी होने वाले कार्यक्रम में संस्थान के दिग्गज भाग लेने जा रहे हैं.

सिंगापुर में लगातार दूसरे साल हुआ कार्यक्रम का आयोजन

आईआईएमसी एलुम्नाई एसोसिएशन (ईमका) के सिंगापुर चैप्टर के कनेक्शन्स मीट की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष जफर अंजुम ने की. वहीं, कार्यक्रम का संचालन महासचिव सौरभ चतुर्वेदी ने किया. इस दौरान कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अराधना श्रीवास्तव के साथ अंजना झा, गौरव रघुवंशी, समीर महेंद्रू, अजय मोदी, पांचाली ठाकुर, दलविंदर कौर, कावेरी घोष शामिल रहे. सिंगापुर में लगातार दूसरे साल मीट के आयोजन के लिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एसोसिएशन की पहल को सराहा.

fallback

वहीं, ईमका के गुजरात चैप्टर मीट का आयोजन अहमदाबाद में हुआ. जिसकी अध्यक्षता चैप्टर के अध्यक्ष प्रदीप मल्लिक ने की. जबकि संचालन महासचिव अरविंद कुमार ने किया. मीट में सेंट्रल कमिटी मेंबर नितिन कुमार, आंध्र प्रदेश तेलंगाना चैप्टर के महासचिव शांतिस्वरूप सामंतरे के अलावा सुसिम मोहंती, धीरज वशिष्ठ, पीयूष मिश्रा समेत अन्य एलुम्नाई शामिल हुए. 

fallback

इसी तरह नॉर्थ ईस्ट चैप्टर का मीट गुवाहाटी में आयोजित हुआ. जिसकी अध्यक्षता चैप्टर के अध्यक्ष समुद्रगुप्त कश्यप और संचालन वरिष्ठ एलुम्नाई मनोज खंडेलवाल ने की. मीट में पश्चिम बंगाल चैप्टर के अध्यक्ष सुबीर भौमिक के अलावा मानस शर्मा, संगठन सचिव रीतेश वर्मा, छत्तीसगढ़ चैप्टर के संगठन सचिव मृगेंद्र पांडेय, गौरव चौधरी आदि शामिल हुए.

fallback

जबकि पटना में बिहार चैप्टर के मीट की अध्यक्षता चैप्टर अध्यक्ष भोलानाथ ने की. वहीं, इसका संचालन महासचिव साकिब खान ने किया. चैप्टर को वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद मुकेश, केके लाल, नितिन प्रधान, सुविज्ञ दुबे, समी अहमद, निखिल कुमार, इर्शादुल हक, व्यालोक पाठक, रजनीश, सेंट्रल कमिटी मेंबर गौरव दीक्षित, अफजल खान आदि ने संबोधित किया. मीट में बिहार चैप्टर की तरफ से देश-समाज के मसलों पर संवाद सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया और चैप्टर कमिटी को इस बात के लिए अधिकृत किया गया कि वो इसकी रूपरेखा बनाए.