Bihar Weather: बिहार के इन 15 जिलों में आज गिर सकता है ठनका, अगले 24 घंटे भारी!
Bihar Today`s Weather Update: बुधवार 4 सितंबर को बिहार के कई हिस्सों में हुए झमाझम बरसात के बाद राजधानी समेत कई जगहों का मौसम काफी सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के द्वारा बिहार के 15 से ज्यादा जिलों में आज बारिश होने के आसार जताए गए है. इन जिलों में तेज बारिश होने के साथ वज्रपात और मेघगर्जना का भी अलर्ट जारी किया गया है.
Bihar Weather Update Today: बिहार के कई जिलों में आज बारिश के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग के ओर से बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार 4 सितंबर को हुई झमाझम बरसात के बाद राजधानी पटना के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं, मौसम काफी सुहावना हो गया है.
ये भी पढ़ें: सांसद को काला नाग बोलना JDU विधायक को पड़ा भारी, अब खुद के ही लोग करवा रहें केस
24 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जना का अलर्ट
बिहार में अभी छिटपुट और सामान्य बारिश के आसार है. वहीं, चंपारण के कुछ इलाकों में भारी बारिश का आसार भी मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. मौसम विभाग ने वेस्ट चंपारण और ईस्ट चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 24 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जना अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: बुलेट पर सवार होकर दरोगा जी निकले रिश्वत लेने, लेकिन चढ़ गए विजिलेंस टीम के हत्थे
5 जिलों में बारिश का अलर्ट
फिलहाल राज्य में सामान्य से 27% कम 588 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. पटना में बुधवार को 16.1 एमएम बारिश दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, वैशाली ,समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा ,पूर्णिया, सुपौल, कटिहार ,भागलपुर, मुंगेर, बांका, सिवान, गोपालगंज, सारण समेत कई जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है.
बारिश से 25 जिलों के तापमान में गिरावट रहेगी
मौसम विभाग ने पटना में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने के साथ बिहार के तीन जिलों में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश, वज्रपात और मेघगर्जना का अलर्ट जारी किया है. जिसमें पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल है. बारिश के कारण बिहार के 25 जिलों के तापमान में काफी गिरावट रहेगी. गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.
इनपुट - निषेद कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!