चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव गिरती सेहत की वजह से रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं.
Trending Photos
रांची : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के सेवक यानी इरफान अंसारी उनका मसीहा बनेंगे. अंसारी ने लालू यादव को किडनी दान करने का फैसला लिया है. एफिडेविट के साथ रिम्स (RIMS) प्रबंधन को आवेदन दिया जाएगा. ज्ञात हो कि लालू यादव की किडनी मात्र 33 प्रतिशत ही काम कर रही है.
किडनी खराब होने के कारण लालू की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है. इससे लालू यादव का यह सेवक यानी इरफान अंसारी खासा परेशान है. इरफान के पूरे परिवार ने किडनी देने का फैसला किया है. इरफान का कहना है कि जब भी हो किडनी की जरूरत हो तो बेहिचक ले सकते हैं.
#रांची- लालू के सेवक बनेंगे मसीहा, इरफान अंसारी देंगे लालू यादव को किडनी.
LIVE TV- https://t.co/1E2NmtF1Be #ZeeVideo @laluprasadrjd pic.twitter.com/CQlfYvFIxC— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) September 14, 2019
चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव गिरती सेहत की वजह से रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं. इन सबके बीच डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी सेहत में लगातार गिरावट हो रही है. किडनी सिर्फ 33 प्रतिशत ही काम कर रहा है. इससे लालू समर्थकों में काफी चिंता है. लालू यादव की सेवा में हमेशा रहने वाले इरफान अंसारी जो खुद को लालू यादव का दत्तक पुत्र भी बताते हैं, उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ लालू यादव के लिए किडनी दान करने का फैसला ले लिया है.
इरफान अंसारी बताते हैं कि एफिडेविट के साथ रिम्स प्रबंधन को वह एक आवेदन दे रहे हैं. जब भी लालू यादव को किडनी की जरूरत पड़े और उनके परिवार में से जिस किसी की भी किडनी लालू यादव के लिए मैच हो उससे वे बेझिझक ले सकते हैं.