Jharkhand News: जमशेदपुर पुलिस ने बैंक डकैती और ज्वेलरी दुकान में लूट का किया खुलासा, दो अंतरराज्यीय लुटेरे गिरफ्तार
Jharkhand News: बीते दिनों जमशेदपुर में फिल्मी स्टाईल में हुए बैंक डकैती और ज्वेलरी दुकान में हुई लूट कांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है. जमशेदपुर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिले की दोनों बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है.
जमशेदपुर:Jharkhand News: बीते दिनों जमशेदपुर में फिल्मी स्टाईल में हुए बैंक डकैती और ज्वेलरी दुकान में हुई लूट कांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है. जमशेदपुर पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए जिले की दोनों बड़ी घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार इन दोनों घटना में गिरोह के कुल 7 लोग शामिल थे. जिसमे मास्टरमाइंड पटना के आरोपी बेउर जेल में बंद है ।
ज्वेलरी शॉप में 32 लाख की लूट
जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार ने इस मामले को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में घटित दो बड़ी डकैती और लूट की घटनाओं में उलीडीह थाना क्षेत्र में विगत 18 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में साढ़े 33 लाख नगद व दो किलो सोना और 14 फरवरी 22 को बिष्टुपुर के एक ज्वेलर्स शॉप में 32 लाख की लूट हुई थी. इस दोनों ही घटना को इसी गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक को पुलिस पहले ही जेल भेज दिया था और आज दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट का बड़ा फैसला, 1932 खतियान के आधार पर बनेगी स्थानीय नियोजन नीति
मास्टर माइंड बिहार जेल में बंद
पुलिस के अनुसार ये अपराधी बिहार के गया, जहानाबाद, और पटना के रहने वाले हैं.जो पटना से लगभग राज्यभर लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. जमशेदपुर में हुई घटना में ये अपराधी कंटेनर में पटना से आए थे. जो घटना को अंजाम दे बंगाल में जा छुपे थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कंटेनर को भी बंगाल से जब्त कर लिया है. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड बिहार के बेउर जेल में बंद है. घटना में लूटी हुई राशि के साथ तीन अपराधी भारत देश छोड़ चुके हैं. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लूटी गई राशि व सोना को भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.