Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2380489
photoDetails0hindi

Jamtara Season 3: जिस वेब सीरीज ने हिला कर रख दिया देश, अब आ रहा है उसका तीसरा सीजन!

साइबर फ्राड पर बनी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज जामताड़ा को बहुत ज्यादा लोग पसंद करते हैं. इसकी कहानी इंडिया के जटिल छोटे पैमाने के घोटालों और उनके नतीजों की कहानी है. इसके दो सीजन पहले ही जारी हो चुके हैं. अब तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है.

साइबर फ्राड पर बनी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज

1/5
साइबर फ्राड पर बनी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज

साइबर फ्राड पर बनी क्राइम ड्रामा वेब सीरीज जामताड़ा को बहुत ज्यादा लोग पसंद करते हैं. इसकी कहानी इंडिया के जटिल छोटे पैमाने के घोटालों और उनके नतीजों की कहानी है. इसके दो सीजन पहले ही जारी हो चुके हैं. अब तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है. 

शक्तिशाली सीन

2/5
शक्तिशाली सीन

इस वेब सीरीज में ज्यादातर सार एक विशाल बरगद के पेड़ के शक्तिशाली सीन बता देते हैं. बरगद के पेड़ पर सैकड़ों मोबाइल फोन लटके हुए होते हैं. यह साइबर अपराध को दर्शता है.

युवा स्कूल छोड़ने वालों की कहानी

3/5
युवा स्कूल छोड़ने वालों की कहानी

वेब सीरीज जामताड़ा: सबका नंबर आएगा युवा स्कूल छोड़ने वालों की कहानी कहती है. ये लोग फिशिंग घोटाला है, जिसमें ये लोग बहुत सारा पैसा कमाते हैं. इसमें घोटाले में पुलिस और राजनेता शामिल होते हैं.

राजनीति और बदले की भावना से भरपूर

4/5
राजनीति और बदले की भावना से भरपूर

जामताड़ा: सबका नंबर आएगा के दूसरे सीजन का डायरेक्शन सौमेंद्र पाधी ने किया था. वहीं, इसे त्रिशांत श्रीवास्तव ने लिखा है. यह वेब सीरीज राजनीति और बदले की भावना से भरपूर है.

अपराध पर बनी सबसे तगड़ी वेब सीरीज

5/5
अपराध पर बनी सबसे तगड़ी वेब सीरीज

अपराध पर बनी सबसे तगड़ी वेब सीरीज जामताड़ा: सबका नंबर आएगा का तीसरा सीजन बहुत जल्द ही डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. हालांकि, अभी इसी फाइनल डेट अनाउंस नहीं की है.