JDU नेता ने किया LJP पर हमला- चुनाव के बाद वोटकटवा पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई न होगा
Advertisement

JDU नेता ने किया LJP पर हमला- चुनाव के बाद वोटकटवा पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई न होगा

जय कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में अनुभव की कमी है. जनता ये जानती है. युवाओं को नौकरी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. 2005 से पहले जो बिहार की छवि थी, वह लोग नहीं भूले हैं.

JDU नेता ने किया LJP पर हमला- चुनाव के बाद वोटकटवा पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई न होगा.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. हर पार्टी अपने पक्ष में हवाओं का रूख होते बता रही है. इस बीच मीडिया से बात करते हुए बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि NDA ही सुन्दर और विकसित बिहार बनाएगी. विपक्ष झूठ फैला रहा है, जनता जागरूक है सब जानती है.

जय कुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में अनुभव की कमी है. जनता ये जानती है. युवाओं को नौकरी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है. 2005 से पहले जो बिहार की छवि थी, वह लोग नहीं भूले हैं.

चिराग पासवान पर जोरदार हमला बोलते हुए जेडीयू नेता जय कुमार सिंह (Jai Kumar Singh) ने कहा कि चिराग पासवान बिहार विनाश करने की भूमिका निभा रहे हैं. एलजेपी और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) सिर्फ़ वोटकटवा बनकर रह गए हैं.

उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद एलजेपी का नाम लेने वाला कोई नहीं होगा. NDA को इस बार के चुनाव में भी 200 से ज्यादा सीट जीत रही है. पूर्ण बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने वाली है.