आरसीपी सिंह ने कहा है कि अब कानून में बदलाव हो चुका है. इसको सबको स्वीकार करना होगा. उन्होंने जेडीयू के नेताओं को भी इस मुद्दे पर बयान देते समय संयम बरतने की सलाह दी है.
Trending Photos
पटना : राज्यसभा के बाद लोकसभा में भी जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पास हो चुका है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी विधेयक पर अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं. अब जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया गया है. इस बिल का दोनों ही सदनों में बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ मिलकर सरकार चला रही जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) ने विरोध किया. हालांकि जेडीयू ने इस बिल के खिलाफ वोट नहीं किया है. नया कानून बनने के बाद पार्टी के राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
आरसीपी सिंह ने कहा है कि अब कानून में बदलाव हो चुका है. इसको सबको स्वीकार करना होगा. उन्होंने जेडीयू के नेताओं को भी इस मुद्दे पर बयान देते समय संयम बरतने की सलाह दी है.
जेडीयू नेता ने कहा कि किसी भी मुद्दे के पक्ष और विपक्ष, दोनों में लोग होते हैं. अब आम कश्मीरियों के हित में काम हो. कश्मीर का विकास हो, वहां के लोगों के बीच संदेश जाए कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा.
ज्ञात हो कि जेडीयू ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था कि वो अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार का साथ नहीं देगी. जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा था कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया और जॉर्ज फर्नांडिस की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. इसलिए हमारी पार्टी इस बिल का सपोर्ट नहीं करेगी. जॉर्ज फर्नांडिस ने भी यही फैसला लिया था.
साथ ही केसी त्यागी ने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार इस मुद्दे पर जो संदेश देंगे उसको हम मानेंगे. हम अभी भी यही कहेंगे कि सरकार के 370 पर लिए गए फ़ैसले के हम ख़िलाफ हैं.
लाइव टीवी देखें-: