जहानाबाद: Independence Day 2024: बिहार के जहानाबाद के काको प्रखंड क्षेत्र के बरावां पंचायत की महिला मुखिया के बेहतरीन कार्यों पर पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के समक्ष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खास बुलावा भेजा है. इसे लेकर पंचायत के मुखिया समेत ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने पंचायत में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने और महिला सशक्तिकरण को मजबूती से लागू करने वाली बरावां पंचायत की मुखिया सिमरन राज उन महिला मुखिया में शामिल है. जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया है. उन्होंने अपने पंचायत में विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी बेहतर पहल की है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के साथ कौन जाएगा राज्यसभा? NDA में BJP या JDU किसको मिलेगी दूसरी सीट, मंथन शुरू


अपने चयन से खुश मुखिया सिमरन राज ने बताया कि उनका पंचायत न सिर्फ प्रखंड बल्कि पूरे जिले में विकास कार्यों में सबसे निचले पायदान पर था. परंतु चुनाव जीतने के बाद उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को अपने पंचायत में अक्षरशः लागू किया. जिससे पंचायत की तस्वीर बदल गई है. उन्होंने बताया कि परिवार के झमेले के बावजूद वह प्रतिदिन अपने पंचायत कार्यालय में बैठकर सभी लोगों की समस्या का निदान करने की कोशिश करते हैं और उन्हीं कोशिश की बदौलत उन्हें सरकार द्वारा लाल किले के समक्ष आयोजित होने वाले इस गौरवशाली कार्यक्रम में शिरकत करने का मौका मिला है.


वहीं अपने पंचायत की महिला मुखिया को सरकार द्वारा दिए जा रहे इस सम्मान पर पंचायतवासी भी फूले नहीं समा रहे हैं. पंचायत के लोगों ने बताया कि जिस तरह से एक पिछड़े पंचायत के मुखिया सिमरन राज ने अपनी मेहनत और सरकार की योजनाओं को लागू कर कर एक बेहतर पंचायत बना दिया है. वह सम्मान के काबिल है. ऐसे में सरकार द्वारा लाल किले के समक्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उन्हें बुलाकर न सिर्फ उनका बल्कि पंचायत और जिले का भी नाम रोशन होगा.


यह भी पढ़ें- Jehanabad Crime: हैवानियत! दो साल की मासूम के साथ 35 वर्षीय युवक ने किया रेप, घटना से परिवार वाले सदमे में....


वैसे तो बिहार में 8 हजार से ज्यादा पंचायत हैं, परंतु अपने पंचायत में बेहतर कार्य करने वाली मात्र 9 महिला मुखिया का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयन किया गया है. जिसमे एक जहानाबाद जिले की भी मुखिया शामिल हैं. ऐसे में कभी नक्सलियों की पनाहगाह के रूप में कुख्यात रहने वाले इस जिले में भी बदलती फिजा और विकास की झलक महसूस की जा सकती है.
इनपुट- मुकेश कुमार, जहानाबाद