जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में नगर परिषद कर्मी के साथ लात गुस्से की बौछार करते हुए मारपीट का वीडियो सामने आया है. जो किसी फिल्मी एक्शन सीन से कम नहीं है. परन्तु यह हकीकत की घटना है. पिछले तीन दिनों से रणक्षेत्र बने नगर परिषद उस सीन का एक हिस्सा है. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. घटना की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फुटेज में देखा गया कि एक बाइक सवार युवक हेलमेट पहन लिया और नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे कर्मी को पहले धक्का मारते दिखा और बाद में अपनी बाइक से उतरकर हेलमेट उतार दिया और नप कर्मी को मारपीट करने लगा. हालांकि मारपीट के दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरे से थोड़ा ओझल हो गया. बाद में पुनः उसके साथ मारपीट करते दिख रहा है. इस दौरान मार खा रहे नप कर्मी इसका विरोध करते दिखे. जिसके बाद बाइक सवार युवक ने गुस्से में आकर पास में रखे कुर्सी को उठाया और कुर्सी बरसाने लगा. 


यह भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy: बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 47 लोगों की मौत, 2 एसआईटी का गठन, शराबियों की पहचान जारी


हालांकि मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करते दिख रहे है. बाइक सवार युवक नगर परिषद के वार्ड नंबर 30 के वार्ड पार्षद पति नीरज कुमार बताये जाते है. घायल कर्मी ने बताया कि टव की मांग को लेकर हुए विवाद में वार्ड पार्षद पति ने उसकी पिटाई की है. वहीं इस घटना के बाद नगर परिषद के कर्मियों में दहशत का माहौल है. लगातार नगर परिषद के कर्मचारियों पर हमले से हालत यह हो गया है कि खौफ के साया में कर्मचारी काम कर रहे है. अपनी सुरक्षा और इज्जत बचाने के लिए नौकरी छोड़ने का विचार करने लगे हैं. 


बताते चले कि बुधवार को नगर परिषद के चेयरमैन के पति अशोक पासवान ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह की पिटाई कर दी थी. इससे पूर्व अपने घर से ऑफिस आ रहे नगर परिषद के एक कर्मी को अज्ञात लोगों ने रास्ते मे पिटाई कर दी थी. इस तरह नगर परिषद कार्यालय में हर रोज एक नई घटना घट रही है. जिससे नगर परिषद कर्मियों में दहशत का माहौल पैदा हो गयी है. 


नपगर कर्मियों का कहना है कि अब तो घर से ऑफिस आने में डर लगता है. जिस तरह यहां लगातार अधिकारियों से लेकर कर्मियों के साथ मारपीट की घटना हो रही है. यहां सभी कर्मियों में भय का महौल है. गौरतलब है की नगर परिषद कार्यालय में ज्यादातर महिला वार्ड पार्षद के पति पार्षद प्रतिनिधि के रूप में नाजायज ढंग से बैठक में भी शामिल होते हैं और कर्मचारियों पर धौंस जमाते रहते हैं। इधर मारपीट की घटना को लेकर नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.


इनपुट- मुकेश कुमार 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!