झारखंड चुनाव परिणाम: हेमंत सोरेन का चल गया जादू, जनता ने बनाया King
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar614413

झारखंड चुनाव परिणाम: हेमंत सोरेन का चल गया जादू, जनता ने बनाया King

हेमंत सोरेन अपने राजनीतिक करियर में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. 2019 के चुनाव में सोरेन अपनी राजनीतिक पार्टी के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए लड़ रहे थे.

जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हैं हेमंत सोरेन. (तस्वीर साभार-आईएएनएस)

नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा (Jharkhand assembly election)  के चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की अगुवाई वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है और हेमंत सोरेन (Hemant Soren), झारखंड के अगले मुख्यमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं.

वह अपने राजनीतिक करियर में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. 2019 के चुनाव में सोरेन अपनी राजनीतिक पार्टी के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए लड़ रहे थे. एग्जिट पोल ने त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया था, लेकिन सोरेन मतदाताओं को जेएमएम की तरफ खींचने में कामयाब रहे, खास तौर से जनजातीय क्षेत्र में.

कांग्रेस ने झारखंड में जेएमएम अध्यक्ष को समर्थन दिया और खुद पीछे रही, यानी नेतृत्व सोरेन ने किया. पार्टी के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने रांची में शुक्रवार को कहा था कि हेमंत सोरेन महगठबंधन के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर पहली और आखिरी पसंद हैं.

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने मीडिया से कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होंगे. हमने उन्हें (सोरेन) भरोसा दिया है.'

जेएमएम कांग्रेस की मदद से अल्पसंख्यक वोटों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहा और झारखंड विधानसभा में महागठबंधन की कुल सीटों को बढ़ाने में भी उसकी मदद मिली. जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन ने बीजेपी के प्रचार अभियान से स्थानीय मुद्दों को दरकिनार नहीं होने दिया.

हेमंत सोरेन के प्रयासों को सफलता मिली और झारखंड विधानसभा चुनाव में वह पूरी तरह से एक नायक के तौर पर उभरे. हेमंत के पिता शिबू राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. एक बार तो वह सिर्फ 10 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने थे.

वहीं, जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि मैं जनादेश के लिए झारखंड के लोगों का शुक्रगुजार हूं. उन्होंने कहा, 'आज इस राज्य के लिए एक नया अध्याय शुरू होगा. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी आशाएं, जाति, पंथ, धर्म और पेशे के आधार पर नहीं तोड़ी जाएंगी.'