Jharkhand Assembly Election 2019: लोहरदगा से सुखदेव भगत आज भरेंगे BJP की टिकट पर पर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar596089

Jharkhand Assembly Election 2019: लोहरदगा से सुखदेव भगत आज भरेंगे BJP की टिकट पर पर्चा

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) में हॉट सीट बन चुकी लोहरदगा से वर्तमान विधायक सुखदेव भगत आज यानी 13 नवंबर को बतौर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी नामांकन दर्ज करेंगे. यह जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने दी.

सुखदेव भगल लोहरदा सीट से भरेंगे नॉमिनेशन.

लोहरदगा: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) में हॉट सीट बन चुकी लोहरदगा से वर्तमान विधायक सुखदेव भगत आज यानी 13 नवंबर को बतौर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी नामांकन दर्ज करेंगे. यह जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने दी.

पार्टी आलाकमान के निर्देश पर सुखदेव भगत देर रात रांची पार्टी मुख्यालय पहुंचे और टिकट प्राप्त किया. पार्टी नेताओं ने बताया कि आजसू (AJSU) गठबंधन धर्म का निर्वहन नहीं कर रही है. हम राष्ट्रीय पार्टी हैं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ चक्रधरपुर से उन्होंने प्रत्याशी उतार दिया है.

ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि हम गठबंधन धर्म निभाते हैं. उसका पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन कोई हमें कमजोर समझे यह गलत है. बीजेपी लोहरदगा में 1967 से चुनाव लड़ रही है. हमेशा कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होती रही है. आज लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए सुखदेव भगत नामांकन करेंगे. ज्ञात हो कि सुखदेव भगत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था.

ज्ञात हो कि पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए नामांकन की आज अंतिम तारीख है. मुख्यमंत्री रघुवर दास हॉट सीट बन चुकी लोहरदगा नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अनुसार, वह भवनाथपुर, छतरपुर, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, पांकी, गुमला और बिशनपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होंगे.