झारखंड में पांच चरणों में होगा चुनाव, आपके क्षेत्र में कब होगी वोटिंग? यहां पर जानें
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar591783

झारखंड में पांच चरणों में होगा चुनाव, आपके क्षेत्र में कब होगी वोटिंग? यहां पर जानें

80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के लिए देश में पहली बार झारखंड से पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है.

 

पूरे राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है.

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Elections 2019) का बिगुल बज चुका है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरे राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है. चुनाव को लेकर के पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. चौबे ने कहा कि राज्य में 5 चरणों में मतदान होगा. इस दौरान 2 करोड़ 27 लाख 67 हजार 964 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 1 करोड़ 18 लाख 53 हजार 917 और महिला मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 9 लाख 799 और थर्ड जेंडर की संख्या 248 है. 23 दिसम्बर को मतगणना होगी. 

चुनाव के लिए ईवीएम की कमी नहीं
चौबे ने कहा कि चुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिसकी फर्स्ट लेवल चेकिंग हो चुकी है सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही देश मे पहली और झारखंड से नए प्रयोग की शुरुआत की जा रही है. इस बार के मतदान में जो 80 वर्ष से अधिक के मतदाता हैं उन्हें पोस्टल बैलट के माध्यम से भी मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और अगर वह मतदान केंद्र पर आकर भी मतदान करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. इसकी कुल संख्या 2 लाख 18 हजार 838 है। हेलीकॉप्टर से भी मतदान कर्मियों को पहुंचाया जाएगा. जिन जगहों पर ऐसी आवश्यकता होगी वहां इसका उपयोग किया जाएगा. साथ ही एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी.  

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
केंद्रीय बल के साथ-साथ राज्य पुलिस भी निष्पक्ष मतदान कराने के लिए तैनात किए जाएंगे एडीजी मुरारी लाल मीणा ने कहा कि इस राज्य की सबसे बड़ी समस्या नक्सल रही है, इसलिए पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है जिससे भयमुक्त ओर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाया जा सके. नक्सल एरिया अधिक होने की वजह से बाहर से आने वाले सुरक्षा कर्मियों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. 

 

चुनाव का कार्यक्रम: 
30 नवंबर पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव: 
चतरा, गुमला, विशुनपुर, लोहरगदरा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर

7 दिसंबर दूसरे चरण में इन सीटों पर पड़ेंगे वोट: 
बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर, प. जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधारपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा, कोलेबिरा

12 दिसंबर तीसरे चरण में इन सीटों के लिए वोट: 
कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके

16 दिसंबर चौथे चरण में इन सीटों पर मतदान: 
मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झनिया, टुंडी, बाघमारा

20 दिसंबर पांचवें चरण में इन सीटों पर वोट: 
राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, सारठ, पोडैयाहाट, गोड्डा, महगामा