झारखंड BJP ने 102 सदस्यीय नई कमिटी का किया गठन, किसी संथाल आदिवासी को नहीं मिली जगह
Advertisement

झारखंड BJP ने 102 सदस्यीय नई कमिटी का किया गठन, किसी संथाल आदिवासी को नहीं मिली जगह

अंदरखाने से मिली जानकारी के मुताबिक वैसे नेताओ की मानें तो संतुलन का ख्याल नहीं रखा गया है. शोभा यादव के समर्थकों ने तो बीजेपी कार्यालय में अपनी नाराजगी तक जाहिर किया है. 

झारखंड BJP ने 102 सदस्यीय नई कमिटी का किया गठन, किसी संथाल आदिवासी को नहीं मिली जगह.

रांची: झारखंड में लंबे अंतराल के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी नई टीम की घोषणा की. 102 लोगों वाली बनी इस कमिटी में जेवीएम से बीजेपी में आए लोगों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का मामला रह-रह कर सतह पर आ रहा है.

यही नहीं पिछली सरकार में बीजेपी की प्राथमिकता में रही संथाल से किसी आदिवासी को शामिल नहीं किया गया है. यह मामला भी काफी तूल पकड़ रहा है.

जेवीएम से बीजेपी में विलय करने वाले कई सीनियर नेता नई कमिटी में जगह नहीं मिलने से अंदरखाने उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. हालांकि खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं तो कांग्रेस भी संथाल को प्राथमिकता नहीं देने पर हमलावर है.

झारखंड बीजेपी की नई प्रदेश कमिटी में 102 लोगों को शामिल किया गया है. कमिटी के संतुलन पर सवाल उठने लगे हैं. खासकर जेवीएम के बीजेपी में विलय के बाद झारखंड विकास मोर्चा से बीजेपी में आये पहले पंक्ति के नेताओ को उम्मीद थी कि बीजेपी की नई कमिटी में उनको उचित सम्मान मिलेगा. 

अंदरखाने से मिली जानकारी के मुताबिक वैसे नेताओ की मानें तो संतुलन का ख्याल नहीं रखा गया है. शोभा यादव के समर्थकों ने तो बीजेपी कार्यालय में अपनी नाराजगी तक जाहिर किया है. 

हालांकि नाराजगी के सवाल पर शोभा यादव कुछ भी खुल कर बोलने से बचती नजर आईं. उन्होंने कहा कि इतना जरूर कहा कि मैंने इस विधानसभा से चुनाव लड़ा है. हमारे समर्थक तो बहुत हैं. साथ ही कहा कार्यकर्ता के रूप में जो काम देंगे, करेंगे.

वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि बीजेपी की नई कमिटी बनी है. संथाल के कितने लोग हैं, BJP की पिछली सरकार में संथाल फोकस था. सीएम से लेकर उनके मंत्री तक जाते थे, लेकिन अब टीम में किसी संथाली को जगह नहीं. 

उन्होंने आगे कहा कि संथाल परगना गठबंधन का इलाका है. जेएमएम वहां ताकतवर है. उसके बाद कांग्रेस है. दोनों का वर्चस्व पहले से रहा है. बीजेपी के लिए संथाल हाथी के दांत से ज्यादा कुछ नहीं है.

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि नई कमिटी के गठन के बाद कहीं कोई नाराजगी नहीं है. सभी कार्यकर्ता संतुलित टीम बता रहे हैं. जहां तक संथाल समाज की बात है तो बाबूलाल मरांडी संथाल समाज से हमारे पास सबसे लोकप्रिय नेता हैं. हमने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया है.