झारखंड: 24 घंटे सड़क पर तैनात हैं 'कोरोना वारियर्स', इस तरह कर रहे लोगों की मदद
Advertisement

झारखंड: 24 घंटे सड़क पर तैनात हैं 'कोरोना वारियर्स', इस तरह कर रहे लोगों की मदद

इधर, लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. लेकिन पुलिस बल कोरोना वायरस से एक जंग की तरह लड़ रहे हैं और 24 घंटे सड़क पर तैनात हैं. ऐसे में इन्हें 'कोरोना वारियर्स' कहना गलत नहीं होगा.

झारखंड: 24 घंटे सड़क पर तैनात हैं 'कोरोना वारियर्स', इस तरह कर रहे लोगों की मदद. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को घर में रहने की अपील की गई है. लेकिन इन सबके बीच झारखंड की राजधानी रांची के कई ऐसे जिम्मेदार नागरिक हैं जो अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते.

दरअसल, राजधानी की सड़कों पर आपको कई ऐसे युवा मिल जाएंगे, जो लोगों के बीच मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर का वितरण कर रहे हैं. वहीं, एक युवा पुलिस कर्मियों के बीच ग्लव्स का वितरण कर रहा है. 

इधर, लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है. लेकिन पुलिस बल कोरोना वायरस से एक जंग की तरह लड़ रहे हैं और 24 घंटे सड़क पर तैनात हैं. ऐसे में इन्हें 'कोरोना वारियर्स' कहना गलत नहीं होगा.

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण केंद्र सरकार ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लाकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों को प्रतिबंधित कर दिया गया है.

वहीं, रेलवे ने भी 14 अप्रैल तक मालगाड़ी को छोड़कर ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया है. इधर, लॉकडाउन के दौरान सरकार कोरोना से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है. साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करने की अपील भी की है.