Jharkhand Corona News: झारखंड में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. शनिवार को पूरे सूबे में रिकॉर्ड तोड़ 873 नए पॉजिटिव मामले सामने आए.
Trending Photos
Ranchi: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों से देश भर के कई राज्यों से कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. बिगड़ते हालात का आलम ये है कि कुछ दिन पहले जहां देश भर में 13 हजार से 14 हजार कोरोना केस आ रहे थे, वहीं, अब इसकी संख्या 90 हजार से उपर पहुंच चुकी है. कोराना के कमोबेश ह हालात पूरे झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को पूरे सूबे में रिकॉर्ड तोड़ 873 नए पॉजिटिव मामले सामने आए.
इधर ,राजधानी रांची में भी 472 पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं, शनिवार को राज्य के अन्य जिलों में पूर्वी सिंहभूम से 101, बोकारो में 129, दुमका में 23, गुमला में 20, धनबाद में 26 , हजारीबाग में 32, जामताड़ा में 21, कोडरमा में 14, रामगढ़ में 20, पाकुड़ में 18, चतरा में 4 ओर देवघर में 8 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि, कोरोना के कारण पूरे राज्य में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई. सूबे के बोकारो जिले में 1 मरीज की मौत हुई. वहीं, चतरा में 1, धनबाद में 1, पूर्वी सिंहभूम में 1 और सर्वाधिक रांची में 3 मरीजों की मौत हुई
शनिवार को 873 नए संक्रमित मरीज मिलने के साथ ही झारखंड में कुल 1,26,458 पॉजिटिव केस हो गए हैं. इनमें से 4,613 सक्रिय मामले हैं. जबकि 1,20,723 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना के कारण 1122 मौतें भी हुई हैं. वहीं, राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS) हरकत में आ गया है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand: बुंडू के एक ही स्कूल से 29 कोरोना केस मिलने से मचा हड़कंप, प्रशासन भी रह गया हैरान
रिम्स प्रबंधन ने बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए डॉक्टरों को जिम्मेदारी बांटी गई है. कोरोना के कारण रिम्स के ट्रामा सेंटर में क्रिटिकल मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यहां बढ़ते मरीज के कारण काफी कम बेड अब खाली बचे हैं. हालांकि, प्रशासन के द्वारा खेल गांव में कोविड हॉस्पिटल जरूर बनाया गया है.