Jharkhand News: झारखंड सरकार राज्य में घरेलू बिजली के दर को बढ़ाने का प्रस्ताव रख चुकी है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रति यूनिट 2.85 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. वर्तमान समय में घरेलू बिजली का दर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जो कि बढ़ाकर 9.50 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. राज्य विद्युत नियामक आयोग 21 अगस्त से जनसुनवाई आरंभ करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनवाई के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने डेट के हिसाब से कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग द्वारा 21 अगस्त को पिल्लई हॉल चाईबासा में सुनवाई होगी, 23 अगस्त को टाउन हॉल धनबाद में, 28 अगस्त को नंदन पहाड़ देवघर और 31 अगस्त को टाउन हॉल डाल्टनगंज में जनसुनवाई की जाएगी. वहीं, दो सितंबर को आईएमए हॉल रांची में दिन के 2.30 बजे से जनसुनवाई होगी. 


ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का आवेदन करने में सर्वर डाउन, अंतिम तारीख 10 अगस्त


जनसुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग अंतिम रूप से टैरिफ जारी करेगा. आपको बता दें कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने इस साल फरवरी 2024 में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे 1 मार्च 2024 से लागू कर दिया गया है. अब आयोग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए टैरिफ पर सुनवाई की जाएगी.


जेबीवीएनएल ने फिर से लोड आधारित फिक्स्ड चार्ज करने का प्रस्ताव रखा है. यदि किसी उपभोक्ता के घर में चार किलोवाट का लोड है, तो वर्तमान में उसे केवल 100 रुपये प्रतिमाह देना पड़ता है, लेकिन नए टैरिफ प्रस्ताव के अनुसार, अब 100 रुपये प्रति किलोवाट लोड के लिए उपभोक्ता को लगभग 400 रुपये प्रति माह अतिरिक्त केवल फिक्स्ड चार्ज के रूप में देना पड़ेगा. वैसे पिछले टैरिफ में आयोग ने लोड के आधार पर फिक्स्ड चार्ज करने का प्रस्ताव खारिज कर दिया था.


ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार कराएगी दिव्यांग यूनिवर्सिटी का निर्माण, चंपई सोरेन ने कही ये बात