रांची: झारखंड सरकार ने कैबिनेट बैठक में नए लोगो को स्वीकृति दे दी है. 15 अगस्त को राज्य सरकार अपने लोगो को जारी करेगी. खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने नए लोगो के लिए सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही कहा कि उनकी सोच से अर्थपूर्ण लोगो बना है. इसमें हाथी, पलास का फूल, हरियाली है, अशोक स्तम्भ है. लोग इसे सराहेंगे. पहले चर्चा चली थी पुराने लोगो से कोई अर्थ नहीं निकलता है.


इस पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण बिहारी मिश्र से जानने की कोशिश की गई कि इसमें आखिर क्या भाव छिपा है. वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने लोगो पर काम किया है. लोगो पर आम जनता से सुझाव मांगा फिर जारी किया है.


उन्होंने कहा कि नया लोगो झारखंड का दर्पण है. पहले के लोगो और आज के लोगो मे आकाश जमीन का फर्क है. नया लोगो सर्व ग्राह्य है. इस लोगो को देखने से ही समझ मे आता है झारखंड का लोगो है.