Trending GK Quiz: आज के समय में भारत में एक्सप्रेसवे और हाईवे का जाल बिछा हुआ है, जिससे यात्रा की गति में क्रांतिकारी बदलाव आया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे लंबा हाईवे कौन सा है, जो यूपी से भी गुजरता है? आज हम आपको भारत के सबसे लंबे हाईवे के बारे में...
Trending Photos
Trending GK Quiz: भारत का सबसे लंबा हाईवे कौन सा है. जो बांगलादेश से शुरू होकर पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान तक जाता है. इस मार्ग का निर्माण चंद्रगुप्त मौर्य काल में हुआ था और 16वीं शताब्दी में शेरशाह सूरी ने इसे पक्का करवाया. यूपी में भी कई प्रमुख हाईवे हैं, जिनमें सबसे लंबा और सबसे छोटा हाईवे भी है.
ग्रैंड ट्रंक रोड का इतिहास
भारत का सबसे पुराना हाईवे जीटी रोड या ग्रैंड ट्रंक रोड है, जिसकी लंबाई लगभग 2400 किलोमीटर है. इस रोड का निर्माण चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में हुआ था. बाद में दिल्ली के सुलतान शेरशाह सूरी ने 16वीं शताबदी में इसे पक्का किया. यह हाईवे हजारों साल पुराना है और यह दक्षिण एशिया के सबसे पुराने और सबसे लंबे मार्गों में से एक माना जाता है.
जीटी रोड का मार्ग कहां तक
ग्रैंड ट्रंक रोड का आरंभ बांग्लादेश के चटगांव से होता है और यह पाकिस्तान के लाहौर होते हुए अफगानिस्तान के काबुल तक जाता है. भारत में यह कई प्रमुख शहरों को जोड़ता है. जैसे हावड़ा, बर्धमान, आसनसोल, सासाराम, प्रयागराज, कानपुर, दिल्ली, गाजियाबाद, पानीपत, करनाल, अम्बाला, लुधियाना, अमृतसर और पाकिस्तान के लाहौर व रावलपिंडी होते हुए अफगानिस्तान तक जाता है.
जीटी रोड अब नेशनल हाईवे में बंटी
भारत में NH-1, NH-2, NH-5 और NH-91 इस रोड के हिस्से हैं. यह नेशनल हाईवे का आज हिस्सा है. हावड़ा से कानपुर तक का हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग 2 (NH 2) के नाम से जाना जाता है. दिल्ली से पंजाब होते हुए अमृतसर तक का हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग 1 (NH 1) के तहत आता है.
उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे और सबसे छोटे हाईवे
उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा हाईवे NH-2 है. जिसकी लंबाई 594 किलोमीटर है. यह हावड़ा से दिल्ली होते हुए कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी से गुजरता है. उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा हाईवे NH 91 है. जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर है. यह दिल्ली और यूपी के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक है.
यूपी में कितने एक्सप्रेसवे
यूपी में कुल 13 एक्सप्रेसवे हैं. इनमें छह एक्सप्रेसवे चालू हैं. उत्तर प्रदेश में चालू हो चुके एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 1,225 किमी है. इनमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे सबसे ज्यादा लंबाई वाला एक्सप्रेसवे होगा.
यूपी में लिंक एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश में कुछ लिंक एक्सप्रेसवे भी हैं. लिंक एक्सप्रेसवे, जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा. चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे जो 14 किलोमीटर लंबा होगा.
यूपी में हाईवे की कुल कितनी लंबाई
उत्तर प्रदेश में कुल नेशनल हाईवे की संख्या 48 है. इनकी कुल लंबाई 12,270 किलोमीटर है.
इसे भी पढे़: GK Quiz: कौन सा जानवर आवाज नहीं निकाल सकता है