Jamshedpur Samachar: जल ही जीवन है का संदेश देने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अभियान के तहत नदियों की सफाई में लगे हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि नदियों की साफ-सफाई मानवता का फर्ज है ताकि नदी निर्मल और स्वस्थ रह सकें.
Trending Photos
Jamshedpur: जमशेदपुर शहर के पास से दो नदियां सुवर्णरेखा (Subarnarekha) और खरकई (Kharkai) बहती हैं. इन नदियों से शहर के अलावा आसपास के 40 गांवों को पीने का पानी मिलता है. लेकिन इन दिनों दोनों नदियां काफी गंदी हो गई हैं. वहीं, कई जगहों पर नदी अतिक्रमण का भी शिकार हुई है. साथ हीं, जमशेदपुर शहर का गंदा पानी इन्हीं नदियों में बहाया जाता है, तो वहीं जलकुम्भी भी बड़ी मात्रा में उग गयी है और लोगों द्वारा नदी में घरेलू कचड़े भी फेंका जाता हैं इसलिए सफाई को मानवता का फर्ज बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नदियों की साफ सफाई के लिए सोनारी के दो मुहानी पहुंचे और नदी में सफाई अभियान चलाया.
इधर, जल ही जीवन है का संदेश देने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने अभियान के तहत नदियों की सफाई में लगे हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि नदियों की साफ-सफाई मानवता का फर्ज है ताकि नदी निर्मल और स्वस्थ रह सकें. वहीं, उन्होंने कहा कि यह पवित्र नदियां हैं और इन्हें बचाना हमारा कर्तव्य है. वहीं उन्होंने लोगों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की है.
ये भी पढे़ंः रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की अपील- कोरोना को जाति-धर्म से ना जोड़ें
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शहर के घरों की नालियों का पानी नदी में नदियां में बहा दिया जाता है जिससे नदियां दूषित हो गई है. इसलिए शहर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग (Rain water harvesting) और वॉटर रीसाइकलिंग (Water recycling) की व्यवस्था करने की प्लानिंग हो रही है ताकि जमशेदपुर इलाके की कंपनियों का गंदा पानी रीसायकल (Recycle) होकर इस्तेमाल किया जा सकें.