Hockey की नर्सरी 'सिमडेगा' में होगा 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन, 20 अक्टूबर से होगी शुरू प्रतियोगिता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar985757

Hockey की नर्सरी 'सिमडेगा' में होगा 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन, 20 अक्टूबर से होगी शुरू प्रतियोगिता

झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा  (Simdega) जिले में 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 (11th Junior National Women's Hockey Championship) का आयोजन होगा. इसके लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ​ने तारीखों की घोषणा कर दी है. इसका आयोजन 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक होगा.

सिमडेगा में होगा 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन (फाइल फोटो)

Simdega: झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा  (Simdega) जिले में 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 (11th Junior National Women's Hockey Championship) का आयोजन होगा. इसके लिए हॉकी इंडिया (Hockey India) ​ने तारीखों की घोषणा कर दी है. इसका आयोजन 20 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक होगा. हॉकी झारखंड (Hockey Jharkhand) के महासचिव विजय शंकर सिंह (General Secretary Vijay Shankar Singh) के अनुसार चैंपियनशिप का उद्घाटन 20 अक्टूबर को तथा समापन 30 अक्टूबर को किया जायेगा.

कोरोना की वजह से पहले आयोजन हुआ था रद्द 

कोरोना की वजह से 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप 2021 आयोजन पहले स्थगित किया जा चुका है. पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 12 अप्रैल तक झारखंड के सिमडेगा जिले होना था. 

ये भी पढ़ें: 'मेंटर' धोनी के बाद भी टीम इंडिया की T20 वर्ल्ड कप में हार तय! जानिये क्या हैं वो बड़े कारण

बता दें कि तब चंडीगढ़ के 5 खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके अलावा  इसके अलावा झारखंड टीम के भी 6 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके साथ ही एक कोच की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 12 लोगों की कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद क्षेत्र को कटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें: 'मेंटर' धोनी के साथ इस टूटे हुए सपने को पूरा करना चाहेंगे ईशान किशन, कभी करीब आकर भी रह गए थे खाली हाथ

वहीं, कोरोना के गिरते हुए मामलों के बीच 11वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया जा रहा है. फैंस भी इस बार उम्मीद लगा रहे है कि इस बार प्रतियोगिता के आयोजन में किसी भी तरह की कोई भी परेशान न हो.

(इनपुट: मनीष मिश्रा)

p>

 

Trending news