चतरा पुलिस को मिली सफलता, करीब 26 टन अवैध कोयले के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
झारखंड के चतरा में कोयला चोरी और अवैध तस्करी के विरुद्ध पुलिस पूरी तरह सख्त नजर आ रही है. चोरी के कोयले से लदे ट्रक के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है.
चतराः झारखंड के चतरा में कोयला चोरी और अवैध तस्करी के विरुद्ध पुलिस पूरी तरह सख्त नजर आ रही है. इसीका नतीजा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरकत में आई जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने कोयला चोरों के विरुद्ध एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. चोरी के कोयले से लदे ट्रक के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है.
गुप्त सूचना के अधार पर पुलिस ने की छापेमारी
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चोरी का अवैध कोयला लदा ट्रक जप्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया हैं. टंडवा एसडीपीओ शंभू सिंह के नेतृत्व में गठित पिपरवार थाना की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की हैं. थाना क्षेत्र के भेलवागढ़ा-ठेठाँगी जंगल से रात के अंधेरे में चोरी का कोयला लाद रहे ट्रक को जप्त किया गया हैं. वहीं मौके से अवैध कोयला तस्करी की रेकी कर रहे तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया हैं.
मौके से करीब 26 टन अवैध कोयला जप्त
मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार टस्करों के द्वारा बाईक और साईकिल से जंगल में अवैध तरीके से चोरी का कोयला एकत्रित कर ट्रक में लोड किया जा रहा था. मौके से करीब 26 टन अवैध कोयला जप्त किया गया हैं. इसके अलावे कोयला तस्करी के रेकी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व तस्करों के पास से विभिन्न कंपनियों के तीन मोबाईल फोन बरामद किये गए हैं.
पुलिस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप
गिरफ्तार सभी तस्कर चतरा और हजारीबाग जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार तस्करों के मोबाइल से पुलिस को गिरोह में शामिल अन्य कोयला तस्करों के विरुद्ध भी कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. जिसके आधार पर आठ पेशेवर कोयला चोरों और तस्करों के विरुद्ध वन अधिनियम समेत अन्य भारतीय दंड विधाओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. गिरफ्तार तस्करों में से एक तस्कर का पूर्व से कोयला चोरी की घटनाओं में शामिल होने का पुराना इतिहास रहा है. वह पूर्व में भी कोयला चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है. कोयला चोरों के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है. एसडीपीओ ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में चतरा में अवैध कोयला तस्करी नहीं होने दिया जाएगा. तस्करों के द्वारा अगर तस्करी का प्रयास भी किया जाता है तो उनके मंसूबों को कुचल दिया जाएगा.
(Report- SURYAKANT KAMAL)
यह भी पढ़े- Ranchi Violence: हिंसा में उपद्रवियों ने की 80 राउंड फायरिंग, पुलिस की एफआईआर में हुई पुष्टि