Ranchi Violence: हिंसा में उपद्रवियों ने की 80 राउंड फायरिंग, पुलिस की एफआईआर में हुई पुष्टि
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1218332

Ranchi Violence: हिंसा में उपद्रवियों ने की 80 राउंड फायरिंग, पुलिस की एफआईआर में हुई पुष्टि

Ranchi Violence: रांची में शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस प्रशासन ने हिंसा से जुड़ी एफआईआर में उपद्रवियों की तरफ से 80 राउंड फायरिंग का ज्रिक किया है. पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बीती देर रात सघन छापेमारी कर गिरफ्तारी की है. इस छापेमारी में रांची के आधा दर्जन से अधिक थानाप्रभारी शामिल थे

Ranchi Violence: हिंसा में उपद्रवियों ने की 80 राउंड फायरिंग, पुलिस की एफआईआर में हुई पुष्टि

रांचीः Ranchi Violence: रांची में शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस प्रशासन ने हिंसा से जुड़ी एफआईआर में उपद्रवियों की तरफ से 80 राउंड फायरिंग का ज्रिक किया है. पुलिस ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बीती देर रात सघन छापेमारी कर गिरफ्तारी की है. इस छापेमारी में रांची के आधा दर्जन से अधिक थानाप्रभारी शामिल थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. 

22 नामजद और 8 से 10 हजार अज्ञात पर केस
रांची में शुक्रवार हुई हिंसा के मामले में 22 उपद्रवियों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में 8 से 10 हजार अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है. एफआईआर में उपद्रवियों पर 80 राउंड फायरिंग करने के साथ तोड़-फोड़ करने का भी आरोप है. पुलिसकर्मियों पर निशाना साधकर फायरिंग और मंदिरों में तोड़-फोड़ का भी एफ़आईआर में जिक्र किया गया है. उपद्रवियों द्वारा पथराव कर पुलिसकर्मियों को घायल करने की बात भी एफआईआर में डाली गई है.

धार्मिक भावना आहत करने का आरोप 
पुलिस की एफआईआर में साफ-साफ जिक्र है उपद्रवियों ने जान बूझकर पुलिस कर्मियों पर जान मारने की नियत से गोली चलाने, पत्थरबाजी करके जख्मी करने, हथियार छीनने का प्रयास, सरकारी संपत्ति का नुकसान,धार्मिक भावना भड़काने के उद्देश्य से हनुमान मंदिर में तोड़-फोड़ करने वालों के विरुद्ध सुसम्मत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. शुक्रवार को हुई उपद्रव पर प्रशासन का साफ साफ मानना है, मंदिर और राहगीरों को अपना निशाना बनाया.

भीड़ ने घरों में घुसने की कोशिश
मोहित का आरोप है कि असमाजिक तत्वों ने सेंकेंड स्ट्रीट स्थित उनके घर पर पथराव किया, जबरन घर में भीड़ ने घुसने की कोशिश की. भीड़ ने महिलाओं पर भी पथराव किया. जिससे मोहल्ले में भय का माहौल उत्पन्न हो गया. सेकेंड स्ट्रीट निवासी मोहित कुमार के बयान पर पुलिस ने 23/22 नंबर एफआईआर दर्ज की है. 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जारी है कार्रवाई
झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का कहना है कि हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। पुलिस की साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है. कई नामजद एफआईआर हुए हैं और कुछ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.

उपद्रवियों पर सख्त होगी कार्रवाई
रांची के उपायुक्त छवि रंजन का कहना है कि 10 जून को असामाजिक तत्वों ने आपसी समन्वय को बिगाड़ने की कोशिश की है. उनकी मंशा को सफल नहीं होने दिया गया.ऐसे हालात से निपटने के लिए जो एसओपी है उसके तहत कार्रवाई की गई. साथ ही एसएसपी रांची एस के झा का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जा रही है और जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए - Nupur Sharma controversy: गोपालगंज के चौक चौराहों पर नूपुर शर्मा के लगे पोस्टर, पुलिस प्रशासन अलर्ट

Trending news