रांचीः IAS Pooja Singhal arrested: खनन घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में IAS पूजा सिंघल को बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले पूजा सिंघल से मंगलवार को ईडी ने 9 घंटे और बुधवार को 7 घंटे पूछताछ की. ईडी की तरफ से पूजा सिंघल को रांची से बाहर नहीं जाने का आदेश जारी किया गया था इसके बाद से ही अंदेशा लगाया जा रहा था कि उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आय से अधिक संपत्ति के साथ ही मनरेगा घोटाला और भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोपों की वजह से पूजा सिंघल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक झा और पति के सीए सुमन सिंह से ईडी ने 9 घंटे तक पूछताछ की थी और आज भी पूछताछ के लिए बुलाया था. पूजा सिंघल इसी को लेकर आज ईडी दफ्तर पहुंची थीं. जहां सात घंटे की पूछताछ के बाद आखिरकार उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया और उनका मेडिकल टेस्ट भी गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर में हीं कराया गया है.   


ये भी पढ़ें- IPPB: बिहार-झारखंड के युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का मौका, IPPB में निकाली बंपर वैकेंसी, जानें प्रक्रिया


मंगलवार को चली लंबी पूछताछ के बाद ईडी की तरफ से पूजा सिंघल को बगैर इजाजत रांची नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया था. ईडी आज भी पूजा सिंघल व उनके पति अभिषेक झा से पूछताछ कर रही थी और सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


वहीं दूसरी तरफ पूजा सिंघल के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग और ईडी अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर भी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इसके साथ ही झारखंड सरकार की तरफ से पूजा सिंघल की छुट्टी दे दी गई है और उनकी जगह पर किसी अन्य अधिकारी को उनके पद का प्रभार दिया जाएगा. 


ईडी को पूजा सिंघल के 5 दिन का रिमांड दिया गया है. ईडी के वकील ने 12 दिन के रिमांड की मांग पूजा सिंघल के लिए की थी लेकिन उन्हें 5 दिन का रिमांड मिला. ऐसे में आज की रात पूजा सिंघल की जेल में कटेगी. पूजा सिंघल को जेल भेज दिया गया है.