Trending Photos
Patna: IPPB: नौकरी तलाश करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. India Post Payments Bank Limited(IPPB) यानि जीडीएस के द्वारा ग्रामीण डाक सेवा के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं. इस भर्ती में 650 रिक्त पदों में भर्ती की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वह इसके लिए IPPB की ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इसके आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई है. आवेदन की आखिरी तारीख निकल जाने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2022 से शुरू हो जाएगी
आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई, 2022 है
फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 मई, 2022 है
आवेदनों को प्रिंट करने की आखिरी तारीख 4 जून, 2022 है
जून में परीक्षा होने की सम्भावना
IPPB जीडीएस के पदों पर उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नम्बर की जरूरत होगी. जिसकी मदद से उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे. यह परीक्षा जून के महीने में होने की संभावना है. फिलहाल परीक्षा की तारीख अभी फाइनल नहीं है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते परीक्षा की तारीख को बदला जा सकता है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को समय समय पर वेबसाइट को चेक करते रहें. जिससे सभी अपडेट की जानकारी रहेगी. इसके अलावा परीक्षा का एडमिट कार्ड इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से डाउलोड किया जा सकेगा, साथ ही सात एडमिट कार्ड दस दिन पहले रिलीज किया जाएगा.