JAC Result 2022: झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
JAC Result 2022: जैक बोर्ड के रिजल्ट को इच्छुक छात्र-छात्रा jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते है.
रांचीः JAC Result 2022: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) की 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज मंगलवार यानी 21 जून 2022 को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो जारी कर दिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी सूचना के अनुसार शिक्षा मंत्री महतो जैक दोपहर 02:30 बजे रिजल्ट जारी करेंगे. बता दें कि जैक मैट्रिक और इंटर सांइस, इंटर कॉमर्स और इंटर आर्ट्स के नतीजे एक साथ घोषित किए जाएंगे.
परीक्षा में 7.50 लाख परीक्षार्थी हुए थे शामिल
बता दें कि झारखंड बोर्ड के मैट्रिक-इंटर की इस बार की परीक्षा में लगभग 7.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जैक बोर्ड के रिजल्ट को इच्छुक छात्र-छात्रा jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते है. पहले मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी होगा फिर उसके बाद इंटर कॉमर्स और आर्ट्स का एक साथ रिजल्ट आएगा. इस बार दोनों टर्म के प्राप्तांक के आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा.
इन पांच वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट
- jac.jharkhand.gov.in
- jac.nic.in
- jharresults.nic.in
आसान तरीकों से करें अपना रिजल्ट चेक
- 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिए गए JAC 10th Result 2022 या JAC 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब इसे चेक कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट ले लें.
मुख्यमंत्री टॉपर्स को कर सकते है सम्मानित
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड बोर्ड इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी कर सकता है. बोर्ड ने सभी स्कूलों को 10वीं 12वीं के टॉपर्स की सूची मूल्यांकन प्रक्रिया से पहले जारी करने का निर्देश दिया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टॉपर्स को सम्मानित और पुरस्कृत करेंगे.
यह भी पढ़े- Agnipath Protest: बिहार से झारखंड जाने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, यहां देखें लिस्ट