बैंक के ग्राहकों पर रहती है कोढ़ा गैंग की नजर, लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामगढ़ पुलिस ने एक टीम बनाकर जब पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंची तो एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी दौरान उसके पास से एक लोडेड कट्टा, तीन मोबाइल ,दो जिंदा कारतूस ,40000 रूपये के साथ अलग-अलग नामों के चार आधार कार्ड बरामद हुआ.
रामगढ़ (कैमूर) : कैमूर जिले के रामगढ़ पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक से कोढ़ा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस ,3 मोबाइल, ₹40000 और चार विभिन्न नामों के आधार कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगालने में कैमूर पुलिस जुट गई है.
मोहनियां डीएसपी फैज अहमद खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रामगढ़ पुलिस ने एक टीम बनाकर जब पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंची तो एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी दौरान उसके पास से एक लोडेड कट्टा, तीन मोबाइल ,दो जिंदा कारतूस ,40000 रूपये के साथ अलग-अलग नामों के चार आधार कार्ड बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- महिला के साथ पत्नी ने डीएसपी को पकड़ा रंगे हाथ, बीवी के तेवर देख गिड़गिड़ाने लगे अधिकारी
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपी युवक कोढा गैंग का सदस्य है. बैंक से पैसा निकाल कर बाहर जाने वालों के पीछे लगकर यह गैंग पैसा छीन लिया करते हैं. पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है पकड़े गए आरोपी ने कई और साथियों का नाम पुलिस को बताया है.